AAP Lok Sabha Election 2024 Seat Predictions: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? क्या अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में खाता खोल पाएगी? कांग्रेस के साथ INDIA गठबंधन में जाने से AAP को फायदा या नुकसान! इन सवालों को दो सर्वे के माध्यम से जानने की कोशिश करते है.
एक सर्वे टाइम्स नाउ का है जो इंडिया गठबंधन बनने से पहले किया गया था, जिसके नतीजे जून 2023 में आए थे. जबकि दूसरा इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे जिसके नतीजे बीते महीने (जुलाई 2023) के अंत में जारी किए गए. ये सर्वे इंडिया अलायंस के बाद हुआ है. इसके आंकड़े को देखा जाए तो AAP पार्टी को दोनों ही सर्वे में सीटों का फायदा होने का अनुमान है. हालांकि बाद वाले सर्वे के नतीजे अरविंद केजरीवाल को खुश कर सकते है, इसमें दिल्ली को लेकर बड़ा अनुमान सामने आया है.
टाइम्स नाउ सर्वे में AAP को कितनी सीटें?
इस सर्वे के मुताबिक, कुल 543 सीटों वाली लोकसभा में बीजेपी नीत एनडीए को 285 से 325 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस की यूपीए अलायंस (इस सर्वे के समय इंडिया गठबंधन नहीं बना था) को 111 से 149 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं अगर AAP की सीटों को देखे तो दिल्ली में 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को केवल एक सीट मिली थी.
India TV सर्वे में केजरीवाल को लॉटरी?
इंडिया अलायंस के बाद वाले सर्वे में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को ज्यादा फायदा मिलते दिखाया गया है. सर्वे में आए नतीजों के अनुसार, इसमें एनडीए को 318 सीटें, इंडिया अलायंस को 175 सीटें जबकि अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
AAP पार्टी को इस सर्वे में 10 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही पार्टी को दिल्ली में भी दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस लिहाज से देखें तो इंडिया अलायंस में आने से केजरीवाल को 3 से 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-
'...तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता,' आखिर BJP ने क्यों कहा ऐसा, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप