Poll of Polls: लोकसभा चुनाव से पहले पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को कितनी सीटें? क्या बना सकती है सरकार, जानिए
Opinion Poll Results: पोल ऑफ पोल्स में जानें अब तक हुए सर्वे में किसकी सरकार बनने का अनुमान, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को कितनी सीटें? जानिए किस सर्वे में किसे कितनी सीटें!
Congress Lok Sabha Seats Opinion Poll Results: अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा किंग? दो बड़े गठबंधनों एनडीए और इंडिया के बीच संभावित मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा? इसका जवाब तो 2024 में वोटों की गिनती के बाद ही मिलेगा. लेकिन उससे पहले कई चैनलों के सर्वे में सीटों को लेकर अनुमान सामने आए हैं, जिनके नतीजे आपको जरूर देखने चाहिए.
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तीन अहम सर्वे के नतीजों से किसे कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है, कांग्रेस को बढ़त मिलेगी या नहीं? यहां हम जानने की कोशिश करेंगे. तीन सर्वे में से एक टाइम्स नाउ ईटीजी का है, जो 15 जून से 12 अगस्त के बीच कराया गया था. जिसके आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सिर्फ दो फीसदी वोट शेयर का अंतर है. बाकी दो सर्वे में से एक इंडिया टीवी सीएनएक्स का है, जो जुलाई के अंत में जारी किया गया था. तीसरा है इंडिया टुडे का, ये सर्वे इसी साल जनवरी में किया गया था. जानिए पोल ऑफ पोल्स क्या कहता है?
Times Now ETG सर्वे?
पिछले हफ्ते जारी किए गए टाइम्स नाउ सर्वे के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को 296 से 326 सीटें और विपक्षी अलायंस इंडिया को 160 से 190 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, अन्य पार्टियां जो किसी अलायंस के साथ नहीं है उसमें वाईआरसीपी पार्टी को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 12 से 14 सीटें, बीआरएस को 9 से 11 सीट और अन्य को 11 से 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी नीत एनडीए को 42.60 फीसदी और इंडिया को 40.20 फीसदी वोट शेयर 2024 आम चुनाव में मिल सकते हैं. दोनों के बीच इस मुकाबले में केवल दो फीसदी का अंतर दिख रहा है. YSRCP को 2.67 फीसदी, बीजेडी को 1.75 फीसदी, बीआरएस को 1.15 फीसदी और अन्य को 11.63 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
किसको कितनी सीटें?
एनडीए- 296 से 326 सीटें
इंडिया- 160 से 190 सीटें
बीजेपी- 288 से 314 सीटें
कांग्रेस- 62 से 80 सीटें
India Tv सर्वे का अनुमान?
पिछले महीने आए इंडिया टीवी सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 318 सीटें, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को 175 सीटें और अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलता दिखाया गया है. सर्वे के वोट शेयर के आंकड़े को देखे तो इसमें बीजेपी को अगले 42.5 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि एकजूट विपक्ष की इंडिया अलायंस को 24.9 प्रतिशत वोट शेयर और अन्य को करीब 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
साल के पहले सर्वे में कांग्रेस को कितनी सीटें?
इस साल के शुरुआत में इंडिया टीवी का मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया गया. जिसमें आए नतीजों के मुताबिक, बीजेपी नीत एनडीए को 298 सीटें, कांग्रेस की यूपीए (इंडिया गठबंधन नहीं बना था) को 153 सीटें मिलने का अनुमान आया था. जबकि अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. बीजेपी को अकेले 284 सीटें जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलते दिखाया गया था. वहीं अन्य को 191 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान आया था.