2024 Lok Sabha Seat Opinion Poll Results: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस, टीएमसी समेत 24 विपक्षी दलों ने एनडीए से मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. इन सबके बीच अब तक कई चैनल अगले साल होने वाले चुनाव में सीटों को लेकर सर्वे कर चुके हैं. तीन अहम सर्वे के नतीजों के जरिए जानें एनडीए-इंडिया गठबंधन में कौन आगे रहने वाला है, किसे कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है?


तीनों सर्वे पर नजर डालें तो ताजा सर्वे टाइम्स नाउ ईटीजी का है, जो 15 जून से 13 अगस्त के बीच कराया गया. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए और इंडिया गठबंधन के वोट शेयर में महज दो फीसदी का अंतर देखने को मिला है. जानिए तीनों सर्वे के जरिए पोल ऑफ पोल्स में किसे फायदा और किसे नुकसान होने की उम्मीद है?


Times Now ETG सर्वे का अनुमान?
इस हफ्ते के शुरुआत में जारी किए गए इस सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 296 से 326 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस समेत विपक्ष की  इंडिया अलायंस को 160 से 190 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि, वाईआरसीपी पार्टी को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 12 से 14 सीटें, बीआरएस को 9 से 11 सीट और अन्य को 11 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी की अकेले की बात करें तो पार्टी को 288 से 314 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 62 से 80 सीटें, AAP को  5-से 7, टीएमसी को 22 से 24 सीटें मिल सकती है. 


किसको कितनी वोट शेयर?
एनडीए- 42.60 फीसदी
इंडिया- 40.20 फीसदी
 YSRCP- 2.67 फीसदी
बीजेडी- 1.75 फीसदी
बीआरएस- 1.15 फीसदी
अन्य-11.63 फीसदी


India Tv CNX सर्वे में किसको कितनी सीटें?
इंडिया टीवी का ये सर्वे इंडिया अलायंस बनने के बाद किया गया है, जिसके नतीजे जुलाई के अंत में जारी किए गए. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को कुल 543 सीटों में 318 सीटें, विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 175 सीटें और अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वोट शेयर को देखे तो इसमें बीजेपी को अगले 42.5 फीसदी वोट मिलने का बात सामने आया है. जबकि इंडिया अलायंस को 24.9 प्रतिशत वोट शेयर और अन्य को करीब 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.


इंडिया टूडे?
इंडिया टीवी का मूड ऑफ द नेशन सर्वे इस सास के शुरुआत में जनवरी महीने में किया गया. जिसके मुताबिक, एनडीए को 298 सीटें, यूपीए (इंडिया गठबंधन नहीं बना था) को 153 सीटें और अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. अकेले दम पर बीजेपी को 284 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था. जबकि कांग्रेस को 68 सीटें और अन्य 191 सीटें हासिल कर सकती है. 


वोट शेयर?



  • एनडीए- 43 फीसदी

  • यूपीए- 30 फीसदी

  • बीजेपी- 39 फीसदी

  • कांग्रेस- 22 फीसदी


ये भी पढ़ें- Weather Update: देश के इन राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मानसून, भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल