2024 Lok Sabha Seat Opinion Poll Results: कांग्रेस समेत 25 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए से मुकाबला करने की तैयारी में जुटी है. अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर अब तक कई चैनल की ओर से सर्वे किया गया है. जिसमें में से तीन प्रमुख सर्वे के माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे कि 2024 में किसको कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है. साथ ही किसको फायदा और किसे नुकसान होने का अनुमान है?


इन प्रमुख सर्वे को देखा जाय तो इसमें सबसे ताजा सर्वे टाइम्स नाउ ईटीजी का है,  जिसे 15 जून से 12 अगस्त के बीच किया गया है. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए और इंडिया गठबंधन के वोट शेयर में महज दो फीसदी का अंतर देखने को मिला है. दूसरा सर्वे इंडिया टीवी सीएनएक्स का है, जिसके नतीजे जुलाई के अंत में जारी किए गए. जबकि एक इंडिया टुडे का सर्वे है, जो इस साल के शुरुआत में जनवरी के आखिरी में किया गया था. पोल ऑफ पोल्स के जरिए समझे इसमें किसे फायदा और किसे नुकसान होने की संभावना है?


India Today सर्वे में किसको फायदा?
इस साल जनवरी में किया गया इंडिया टुडे सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 298 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. जबकि कांग्रेस की यूपीए अलायंस (इंडिया गठबंधन नहीं बना था) को 153 सीटें और अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलते दिखाया गया. इस लिहाज से यहां एनडीए को 55 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है जबकि, यूपीए को 62 सीटों पर बढ़त मिलते दिखाया गया था. 2019 चुनाव में एनडीए को 353 सीटें और यूपीए को 91 सीटें मिली थी. 


India Tv CNX सर्वे में किसको नुकसान?
पिछले महीने जुलाई के आखिरी में जारी किए गए इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 318 सीटें मिलने का अनुमान आया है. विपक्ष की इंडिया अलायंस को 175 सीटें और अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. अकेले की सीटों में बीजेपी को 290 सीटें, कांग्रेस को 66 सीटें, AAP को 10 सीट और टीएमसी को 29 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया. इस सर्वे में बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होता हुआ दिखाया गया है. 2019 चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.


Times Now ETG सर्वे में कौन आगे?
15 जून से 12 अगस्त के बीच हुए ताजा सर्वे में एनडीए को 296 से 326 सीटें, इंडिया अलायंस को 160 से 190 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. सर्वे में वोट शेयर के आंकड़े हैरान कर सकते है. एनडीए को 42.60 फीसदा वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि, विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 40.20 फीसदी वोट शेयर मिलता दिखाय गया है. इसमें दोनों अलायंस के वोट शेयर में केवल दो फीसदी का अंतर है. एनडीए को 2019 चुनाव में 37.36 फीसदी और कांग्रेस को 19.49 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था.


पार्टी-वाइज किसको कितनी सीटें?



  • बीजेपी- 288-314 सीटें

  • कांग्रेस- 62-80 सीटें

  • डीएमके- 20-24 सीटें 

  • टीएमसी-22-24 सीटें

  • आप- 5-7 सीटें

  • अन्य- 70-80 सीटें


ये भी पढ़ें- केजरीवाल को कितने प्रतिशत जनता बनाना चाहती है देश का पीएम, योगी आदित्यनाथ को महज 2.8 % वोट, देखिए ताजा सर्वे के नतीजे