Lok Sabha Election 2024 AAP Seats Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल को लेकर कई सर्वे किए जा चुके हैं. सभी में बीजेपी की एनडीए गठबंधन को इंडिया अलायंस से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. विपक्ष की इंडिया गठबंधन में अरविंद केजरीवाल की पार्टी भी शामिल है. इन सर्वे में आम आदमी पार्टी को मिली सीटों ने सभी को चौंका दिया है. जाने AAP पार्टी को फायदा या नुकसान?


अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए दो गठबंधन आमने-सामने है. इंडिया गठबंधन में विपक्षी एकता बरकरार रहती है तो 2024 में एक बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. AAP को 2019 में केवल एक लोकसभा सीट पर जीत मिली थी जबकि इन सर्वे में पार्टी को फायदा मिलता दिख रहा है. एक सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली में खाता खुलने को अनुमान लगाया गया है. जबकि एक में इंडिया अलायंस के साथ AAP को पंजाब में काफी सीटें मिल सकती है. जानें किस सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को कितनी सीटें मिली है. 


इस सर्वे में AAP को ज्यादा फायदा?
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे में दिल्ली के मुख्यमंत्री की AAP पार्टी को 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. ओवरऑल सर्वे में एनडीए को 318 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस और AAP समेत विपक्षी इंडिया अलायंस को 175 सीटें और अन्य को 50 सीट मिलते दिखाया गया है. दिल्ली की कुल सात सीटों में इंडिया गठबंधन को दो और एनडीए को 5 सीटों पर जीत मिल सकता है. जबकि इंडिया गठबंधन पंजाब में क्लीन स्वीप कर सकती है. पंजाब की 13 सीटों में AAP को 8 सीटें और कांग्रेस को 5 सीट मिल सकती है. इस सर्वे के आंकड़े जुलाई के आखिरी में जारी किए गए थे.


इंडिया गठबंधन से पहले AAP को कितनी सीटें?
टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा होने का अनुमान आया था. सर्वे के मुताबिक, AAP को 4 से 7 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है. इस लिहाज से पार्टी को 2019 चुनाव के मुकाबले 3 से 6 सीटें ज्यादा आने का अनुमान लगाया जा सकता है. कुल लोकसभा सीटों में बीजेपी की एनडीए अलायंस को 285 से 325 सीटें और कांग्रेस की यूपीए गठबंधन को 111 से 149 सीटें मिलते दिखाया गया. बता दें ये सर्वे इंडिया गठबंधन बनने से पहले किया गया था. जिसके नतीजे जून में आए थे. 


इस महीने जारी सर्वे में किसको कितनी सीटें?
इंडिया टुडे सी-वोटर ने इस महीने मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े जारी किए है. यह सर्वे 15 जुलाई और 14 अगस्त के बीच किए गए थे. इसमें एनडीए  को 306 सीटें और इंडिया गठबंधन को 193 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 44 सीटें मिल सकती है. AAP की बात करें तो केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली की एक भी सीट नहीं मिली है. जबकि बीजेपी को तीसरी बार दिल्ली की सातों सीटें मिलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- इस राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही पार्टी के जीतने का अनुमान, जान लीजिए सर्वे में जनता BJP या कांग्रेस किसके साथ