Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. इस बीच सिंधिया ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. वह इलाके में अकेले प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस बार सिंधिया को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे का भी साथ मिल गया है. 


प्रियदर्शिनी इलाके में सिंधिया के लिए वोट मांग रही हैं. वह भोजनालय से लेकर फल वालों तक, महिलाओं से लेकर साड़ी की दुकान वालों से अपनी पति को वोट करने की अपील कर रही हैं. 2019 के चुनाव में सिंधिया को इसी लोकसभा सीट पर करारी हार मिली थी. ऐसे में सिंधिया इस बार हर हाल में जीत हासिल करना चाहते हैं.  


'मध्य प्रदेश में हो रहा विकास'
चुनाव प्रचार को लेकर प्रियदर्शनी राजे ने मीडिया से बात की और कहा कि इस साल इलेक्शन बहुत अच्छा रहेगा. इस बार महिलाएं घरों से बाहर निकलेंगी और वोट करेंगी. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. मेरी शादी को 30 साल हो गए हैं और मैं यह देख रही हूं कि महाराज और महाराज के परिवार के हाथ यहां कितना विकास हुआ है."


इलाके को अच्छे से जानती हूं-प्रियदर्शिनी 
एमपी तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह काफी खुश हैं और लगातार क्षेत्र में घूम रही हैं. प्रियदर्शिनी ने कहा, " मैं इस इलाके को अच्छे से जानती हूं, मैं महाराज के साथ 30 साल से यहां घूम रही हूं. यहां मेरा यह पहला राउंड नहीं है." उन्होंने कहा कि यहां की जनता से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं है, बल्कि पारिवारिक है. मैं फोटो खिंचाने नहीं आती हूं, मैं कभी भी यहां लोगों को फोन करके नहीं आती. वह हमेशा यहां आती रहते हैं.  


सिंधिया परिवार का गढ़ है गुना
इस संसदीय क्षेत्र में अब तक 19 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 14 बार सिंधिया परिवार के सदस्य निर्वाचित हुए. विजयाराजे सिंधिया छह बार निर्वाचित हुईं तो माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया चार-चार बार निर्वाचित हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष 2019 का चुनाव यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे और उनके खाते में हार आई थी. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं.


यह भी पढ़ें- ABP News-CVoter Survey: दिल्ली चाहती है नरेंद्र मोदी फिर से बनें पीएम, जानें दूसरे नंबर पर कौन? सर्वे का बड़ा खुलासा