Lok Sabha Election 2024: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सनी देओल ने 90 के दशक में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी. पिछले महीने आई सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 500 करोड़ से अधिक की कमाई की. सनी देओल एक एक्टर के साथ वर्तमान में पंजाब के गुरदासपुर से BJP के लोकसभा सांसद हैं. इस बीच हाल में एक न्यूज चैनल पर लोकसभा चुनाव को लेकर उनका बयान सुर्खियों में है.
इंडिया टीवी की साप्ताहिक शो आप की अदालत में बीजेपी सांसद ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इससे उनके लोकसभा में उपस्थिति को लेकर भी सवाल किया गया. सनी देओल 2019 में सांसद बनने के बाद अब तक केवल 19 बार ही संसद गए. इस सवाल पर सनी ने माना कि उनकी संसद में उपस्थिति न के बराबर रही है, साथ ही उन्होंने इसके लिए जनता से क्षमा भी मांगा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए यहां तक कह दिया कि 'राजनीति मेरी दुनिया नहीं है'.
2024 चुनाव को लेकर क्या बोलें सनी देओल
जब शो के एंकर रजत शर्मा ने उनसे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर पूछा तो उन्होंने बेरोकटोक कहा, 'मैं तो नहीं लड़ना चाहुंगा'. जब उनसे सवाल किया गया कि पीएम मोदी लड़ने को बोलेंगे तब भी नहीं लड़ेंगे चुनाव? इस पर सांसद का जवाब था कि मोदी जी भी समझते हैं कि ये सनी देश की सेवा एक्टर के तौर पर ज्यादा कर रहा है.'
उन्होंने कहा कि जनता भी यही चाहती होगी कि मैं अच्छी फिल्में दूं जिससे लोग मोटिवेट हो सके. मैं इसमें फिट नहीं बैठता हूं.
इन्हीं बयानों के आधार पर ऐसे लगता है कि सनी देओल आगामी आम चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है. इससे पहले भी वो कई जगह ऐसा बयान दे चुके हैं.
2019 में पहली बार गुरदासपुर से बनें सांसद
अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल पहली बार 2019 में राजनीति में आए. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा पहुंचे. इस चुनाव में सनी ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को करीब 8 हजार वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में गदर के अभिनेता को 50.61 फीसदी वोट शेयर मिला था. जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 43.14 फीसदी और AAP को 2.51 फीसदी वोट शेयर मिले थे.
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर फिल्मी चेहरे का जबरदस्त क्रेज
पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर फिल्मी चेहरों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इसी के सहारे बीजेपी ने गुरदासपुर सीट पर पहली बार जीत भी हासिल की थी. कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली सीट पर बीजेपी ने पहली बार फिल्मी सितारे को 1998 में टिकट दिया था, जिसमें में जाने माने स्टार विनोद खन्ना ने कांग्रेस की सुखबंस कौर को हराकर पहली बार गुरदासपुर सामान्य सीट जीती थी. इसके बाद लगातार दो बार 1999 और 2004 में भी विनोद खन्ना ने अपनी जीत बरकरार रखी. 2009 में कांग्रेस के सरदार प्रताप सिंह बाजवा जीते लेकिन फिर 2014 में खन्ना यहां से जीत कर आए.
विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद, कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने 2017 में बीजेपी को बड़े अंतर से उपचुनाव में हराया था. जिसके बाद 2019 में सनी देओल बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब हुए थे. वहीं, अगर सनी देओल यहां से फिर चुनाव लड़ते हैं तो क्या बीजेपी फिर 2024 में फिल्मी सितारों पर दांव लगाएगी?
ये भी पढ़ें- 2024 चुनाव से पहले इन तीन उपचुनावों में बीजेपी को दलित वोट न के बराबर! पार्टी की बढ़ी टेंशन