Lok Sabha Election 2024 Survey: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी दल सियासी बिसात बिछाने में लग गए हैं. 80 सीट वाले उत्तर प्रदेश में सियासी बयार तेज हो गई है. यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मैदान में हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने हाथ मिलाया है.
कांग्रेस-सपा के बीच सीटों पर फैसला उस समय हुआ था, जब राहुल गांधी सूबे में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे थे. उनकी यात्रा में अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे. इस बीच राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश के जिन जिलों से होकर गुजरी, वहां इंडिया अलायंस को कितना फायदा होगा? इसको लेकर TV9 भारतवर्ष ने एक सर्वे किया है.
26 लोकसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा फरवरी में यूपी के 26 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी. इसमें वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, मुरादाबाद, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, चंदौली शामिल हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को यूपी में कोई फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
सर्वे की मानें तो राहुल गांधी यूपी के जिन 26 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी वहां 25 सीट पर बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की जीतने की संभावना है. इंडिया अलायंस के एक मात्र रायबरेली की सीट पर जीतने की उम्मीद है. इतना ही नहीं सर्वे से सामने आया है कि कांग्रेस इस बार भी अमेठी से हार सकती है.
बीजेपी को यूपी में प्रचंड जीत
सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल कर सकती है. यहां NDA को 80 में से 73 सीट मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में महज 7 सीटें आ सकती हैं. वहीं, अगर बात करें कांग्रेस की तो वह 1 सिमट पर ही सिमट कर रह जाएगी. समाजवादी पार्टी चुनाव में 6 सीटें जीत सकती है.
उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग की बात करें तो सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा 52.81 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 27 फीसदी से अधिक वोट आएंगे. बीएसपी को 8.56 फीसदी वोट मिल सकती है.
यूपी में 7 चरण में मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. सूबे में 19 अप्रैल को पहले चरण में राज्य की 8 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 8 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 10 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 13 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 14 सीट, 25 मई को छठे चरण में 14 सीट और 1 जून को सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जिसके बूते दक्षिण के इकलौते दुर्ग में लहराया भगवा, अब वो ही ढहा रहा किला! टेंशन में BJP