Rahul Gandhi's Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का था. ये चुनाव बीजेपी, सीबीआई, ईडी के खिलाफ था. इंडिया गठबंधन को तोड़ने की कोशिश हुई. संविधान बचाने के लिए जनता एकजुट हुई.



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया.लड़ाई संविधान को बचाने की थी."


'देश को दिया एक नया विजन'


राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हमने ये लड़ाई सविंधान को बचाने के लिए लड़ी थी. उन्होंने हमारा अकाउंट फ्रिज कर दिया था. हमारी पार्टी को तोड़ा. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने गठबंधन के सभी साथियों की इज्जत की हमें एक नया विजन देश को दिया है.'


उन्होंने आगे कहा, '"इसे(संविधान) बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है."


सरकार बनने के सवाल पर कही ये बात 


JDU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसा हमने पहले कहा कि हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे. उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा. हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना हम इस पर कोई बयान नहीं देना चाहते."


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी.  मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.  जब कांग्रेस का खाता बंद हुआ तो मुझे लगा कि जनता अपने संविधान के लिए लड़ेगी. ये सच साबित हुआ. कांग्रेस ने देश को साफ तौर पर रास्ता दिखाया है.


उन्होंने आगे कहा, 'यह चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा यह चुनाव हमने संविधान को बचाने के लिए लड़ा.  अडाणी के शेयर का हाल देखा होगा. जनता भी दोनों को एक साथ देखती है देश ने साफ कह दिया है कि हम मोदी और शाह को नहीं चाहते. हम वादे पूरे करेंगे.'


'अभी नहीं किया फैसला'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं दोनों सीटों पर जीता हूं. वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं.थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा. अभी निर्णय नहीं लिया है."


'घोषणा पत्र को लेकर फैला गया झूठ'


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया जनता ने उसे समझ लिया. राहुल गांधी की दोनों यात्राएं भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का हल ढूंढना ही हमारी कैंपेन का आधार बना."


यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे