Lok Sabha Election 2024: राजा भैया ने बीच चुनाव में ये फैसला लेकर सबको चौंकाया, बोले- '...नहीं देंगे किसी को समर्थन'
Lok Sabha Election 2024: कुंडा विधायक राजा भैया ने प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीटों पर किसी भी पार्टी को समर्थन देने से मना कर दिया है. कुछ दिन पहले ही अमित शाह से भी राजा भैया ने मुलाकात की थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद राजा भैया ने सियासी चुप्पी तोड़ दी है और इससे बीजेपी और सपा का बड़ा झटका लगा है. कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने किसी भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में समर्थन नहीं करने का ऐलान कर दिया है. खबरों की मानें तो उन्होंने ये फैसला अपने समर्थकों की मांग के बाद लिया है.
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह मंगलवार को बेंती में चुनावी बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन न देने की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगी. साथ ही उन्होंने कुंडा और बाबागंज की जनता से योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है.
सपा और बीजेपी प्रत्याशी ने की थी राजा भैया से मुलाकात
इससे पहले सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने बेती राजमहल पहुंचकर राजा भैया से मुलाकात की और उनसे लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और सांसद व कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर राजा भैया के आवास पहुंचे. जहां सभी नेताओं के बीच बातचीत हुई. सपा और बीजेपी प्रत्याशियों ने राजा भैया से समर्थन मांगा, लेकिन इन सभी को दरकिनार कर राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया.
अमित शाह के साथ हुई थी बातचीत
कुछ दिन पहले ही राजा भैया और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई थी. तब से राजा भैया के भाजपा को समर्थन देने के कयास लग रहे थे, लेकिन राजा भैया के ऐलान ने सबको चौंका दिया है. राजा भैया ने पहले हजारों कार्यकर्त्ता और नेता से उनकी राय जानी. जिसके बाद किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन ना देने की बात कही.
2019 में नहीं मिली थी सफलता
बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन साल 2018 में किया था, जिसके बाद पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. कौशांबी से शैलेंद्र कुमार जबकि प्रतापगढ़ की सीट से अक्षय प्रताप सिंह को चुनाव लड़ाया था. कौशांबी से शैलेंद्र कुमार करीब 1 लाख 56 हजार मत पाकर तीसरे स्थान पर थे, जबकि अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चौथे स्थान पर रहे थे.