Bhupender Yadav Total Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. इनमें से कई नेता सत्ता की दौड़ के पहले पड़ाव यानी नॉमिनेशन प्रोसेस को को पार कर चुके हैं.


केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी पहले चरण के तहत होने वाली वोटिंग के लिए राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. अपने नॉमिनेशन फॉर्म के साथ भूपेंद्र यादव ने एक ऐफिडेविट भी जमा किया है. इसके मुताबिक, भूपेंद्र यादव संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी बबिता यादव से पीछे हैं.


कितनी है भूपेंद्र यादव की सालाना कमाई?


भूपेंद्र यादव की 2018-19 में कुल कमाई 10.74 लाख रुपये थी. 2019-20 में इनकी कमाई 9.72 लाख रुपये, 2020-21 में 9.31 लाख रुपये, 2021-22 में 15.40 लाख रुपये और 2022-23 में इनकी कमाई 12.07 लाख रुपये रही.


कितनी है पत्नी की सालाना आय?


भूपेंद्र यादव की पत्नी बबिता यादव की 2018-19 में इनकम 41.30 लाख रुपये, 2019-20 में 2.92 करोड़ रुपये, 2020-21 में 3.84 करोड़ रुपये, 2021-22 में 1.50 करोड़ रुपये और 2022-23 में कमाई 1.28 करोड़ रुपये रही.


बैंक अकाउंट में कितनी राशि है जमा?


भूपेंद्र यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 69,000 रुपये और पत्नी के पास 55,000 रुपये कैश है. भूपेंद्र यादव के चार बैंक खातों में 10.82 लाख रुपये जमा हैं. इनकी पत्नी बबिता के खातों में 23.37 लाख रुपये जमा हैं. भूपेंद्र यादव के पास 6.14 लाख रुपये का तो पत्नी के नाम 7.18 लाख रुपये का इंश्योरेंस है.


तीन कार और लाखों की जूलरी भी है पास


भूपेंद्र यादव ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कुल तीन कार हैं. भूपेंद्र यादव के पास 2.90 लाख रुपये की मारुति ऑल्टो और 26.80 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है. बबिता यादव ने नाम पर 12.33 लाख रुपये की ईकोस्पोर्ट कार है. भूपेंद्र यादव के पास 150 ग्राम सोने की जूलरी है, जिसकी कीमत करीब 10.20 लाख रुपये है. इसके अलावा इनके पास 1000 ग्राम चांदी भी है, जिसकी कीमत करीब 76.5 हजार रुपये है. पत्नी बबिता यादव के पास 1150 ग्राम गोल्ड जूलरी है. इसकी कीमत करीब 78.20 लाख रुपये है. इसके अलावा बबिता के पास हीरे की भी जूलरी है जिसकी बाजार में कीमत करीब 4.90 लाख रुपये है. बैंक में जमा और जूलरी को मिलाकर भूपेंद्र यादव के पास कुल 63.31 लाख रुपये और पत्नी बबिता यादव के पास 1.35 करोड़ की चल संपत्ति है.


कितनी है अचल संपत्ति?


भूपेंद्र यादव ने अपने हलफनामें में बताया है कि उनकी पत्नी बबिता यादव के नाम पर गुड़गांव के जमालपुर गांव में 2700 वर्ग मीटर जमीन है. इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है. इसी गांव में पत्नी के नाम पर 1215 वर्ग. फीट क्षेत्र में बना एक मकान है. इसकी कीमत करीब 15.50 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: यूपी से लेकर तेलंगाना तक बीजेपी ने कितने राज्यों में उतारी दलबदलुओं की फौज? जानें आंकड़े