India Today Survey: कांग्रेस तो कर रही दावा कि 2024 में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार..मगर क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े देखिए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी से राहुल गाधी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार होगें. जाने इन दों सर्वे में पूर्व पार्टी प्रमुख को कितने लोग PM देखना चाहते हैं
Lok Sabha Election 2024 PM Choice: चुनावी राज्य राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शनिवार (26 जुलाई) को कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर दावा किया कि वो 2014 में कांग्रेस के चलते ही प्रधानमंत्री बन पाए थे.
इंडिए टुडे के मुताबिक, अशोक गहलोत ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि भविष्य में इस इसपर सभी इंडिया अलायंस पार्टनर साथ बैठक कर एक निर्णय पर लेंगे. लेकिन कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री का चेहरा है. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी केवल 31 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत कर आए थे. इस बीच दो ताजा सर्वे में लोगों ने बताया कि 2024 में कौन है PM की पहली पसंद? अगर मोदी-राहुल में डायरेक्ट चुनना हो तो किसे देंगे वोट? जानें क्या है सर्वे के आंकड़े?
PM पद के लिए कौन बेहतर?
इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. जिसमें जनता ने सर्वे में पीएम पसंद को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. इसके मुताबिक, 52 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए सबसे काबिल हैं. जबकि इंडिया अलायंस से कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे नंबर पर रहे. सर्वे में 16 फीसदी लोगों पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पीएम पद के लिए बेहतर बताया.
एबीपी सी-वोटर सर्वे में क्या है आंकड़े?
अगले संभावित पीएम को लेकर हुए इस सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को चुना है. जबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर 20 फीसदी मत प्राप्त हुए है. सर्वे में दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 फीसदी और योगी आदित्यनाथ को 3 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के चुना है.
मोदी-राहुल में डायरेक्ट PM के लिए किसे चुनेंगे ?
- नरेंद्र मोदी-71%
- राहुल गांधी-24%
- दोनों नहीं-4%
- पता नहीं-1%
ये भी पढ़ें- India Today Survey: आज हुए लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन को कितनी सीटें? देखें राज्यवार आंकड़े