Loksabha Election 2024 : अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के फाइनल से पहले इस साल नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जो सत्ता का सेमीफाइनल होगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की जनता नई सरकारें चुनने के लिए मतदान करेगी. यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA का भी एक टेस्ट होगा. आइए जानते हैं क्यों इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
इस वजह से अहम होंगे ये चुनाव
इस साल के अंत में जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भाजपा 2018 में चुनाव हार गई थी और सत्ता में कांग्रेस थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामने की वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज हो गई थी. वहीं, तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है, जबकि मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट का शासन है. इन पांच राज्यों में लोकसभा की 83 सीटें हैं. अभी इन 83 में से 65 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. इसके बाद टीआरएस के पास 9, कांग्रेस के पास 6 और एमएनएफ के पास 1 सीट है.
मध्य प्रदेश लोकसभा सीटें: 29
बीजेपी के पास 28 सीटें, कांग्रेस के पास 1 सीट
- मुरैना
- भिंड (एससी)
- ग्वालियर
- गुना
- सागर
- टीकमगढ़ (एससी)
- दमोह
- खजुराहो
- सतना
- रीवा
- सीधी
- शहडोल (एसटी)
- जबलपुर
- मंडला (एसटी)
- बालाघाट
- छिंदवाड़ा
- नर्मदापुरम
- विदिशा
- भोपाल
- राजगढ़
- देवास (अ.जा.)
- उज्जैन (एससी)
- मन्दसौर
- रतलाम (एसटी)
- धार (एसटी)
- इंदौर
- खरगोन
- खंडवा
- बैतूल (ST)
राजस्थान लोकसभा सीटें: 25
बीजेपी के पास 24 और हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के पास 1 सीट है
- गंगानगर
- बीकानेर (एससी)
- चुरू
- झुंझुनूं
- सीकर
- जयपुर ग्रामीण
- जयपुर
- अलवर
- भरतपुर (एससी)
- करौली-धौलपुर (एससी)
- दौसा (ST)
- टोंक-सवाई माधोपुर
- अजमेर
- नागौर
- पाली
- जोधपुर
- बाड़मेर
- जालौर
- उदयपुर (एसटी)
- बांसवाड़ा (एसटी)
- चित्तौड़गढ़
- राजसमंद
- भीलवाड़ा
- कोटा
- झालावाड़-बारां
छत्तीसगढ़ लोकसभा सीटें: 11
बीजेपी के पास 9 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं
- सरगुजा (एसटी)
- रायगढ़ (एसटी)
- जांजगीर-चांपा (एससी)
- कोरबा
- बिलासपुर
- राजनंदगांव
- दुर्ग
- रायपुर
- महासमुंद
- बस्तर (एसटी)
- कांकेर (एसटी)
तेलंगाना लोकसभा सीटें: 17
बीआरएस के पास 9, बीजेपी के पास 4, कांग्रेस के पास 3 और एआईएमआईएम के पास 1 सीट है
- आदिलाबाद (एसटी)
- पेद्दापल्ली (एससी)
- करीमनगर
- निजामाबाद
- जहीराबाद
- मेडक
- मल्काजगिरि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र
- सिकंदराबाद
- हैदराबाद
- चेवेल्ला
- महबूबनगर
- नगरकुर्नूल (एससी)
- नलगोंडा
- भोंगीर
- वारंगल (एससी)
- महबुबाबाद (एसटी)
- खम्मम
मिजोरम लोकसभा सीटें: 1
मिजोरम राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है. यह वर्तमान में मिज़ो नेशनल फ्रंट के पास है.
ये भी पढ़ें