Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट राजनाथ सिंह आज लखनऊ में नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लखनऊ लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होने वाली है.
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. लखनऊ लोकसभा सीट से उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है. राजनाथ सिंह इस लोकसभा सीट से दो बार सांसद बन चुके हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वो यहां से 2014 से लगातार सांसद चुने जा रहे हैं. ये बीजेपी का गढ़ है और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सीट थी.
चल- अचल संपत्ति
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इलेक्शन कमीशन को 2019 में दिए चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक वो 4.62 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें अचल संपत्ति 2 करोड़ 97 लाख 30 हजार 580 रुपए है. इसके साथ ही उनके गृह जिले चंदौली में 1.47 करोड़ की कृषि जमीन और गोमतीनगर लखनऊ के विपुल खंड में 1.5 करोड़ की कीमत का आलीशान मकान शामिल है. वहीं, उनकी चल संपत्ति 1 करोड़ 64 लाख 58 हजार 260 रुपए है. उनकी पत्नी के सावित्री सिंह के पास 53 लाख रुपए की चल संपत्ति है.
कोई कार नहीं
राजनाथ सिंह के पास कैश के रूप में 68 हजार रुपए जमा हैं, वहीं उनकी वाइफ के पास 37 हजार रुपए की नकदी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक राजनाथ सिंह के पास कोई कार नहीं है. उनके पास .32 बोर एक रिवॉल्वर है और एक डबल बैरल बंदूक है. राजनाथ सिंह के पास 60 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपए और एक रत्न है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम के सोने का गहने हैं, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है. इसके साथ ही पत्नी के पास 12.5 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपए है. राजनाथ सिंह ने विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है.