Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शनिवार (29 जुलाई) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के कुछ हिस्सों की यात्रा की. आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वापस NDA में आने की सलाह दी है. साथ ही उनसे अपील की है कि, वो महाराष्ट्र में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल ना हों.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे है, वहां दिए उनके बयान से सियासत गरमाना तय है. केंद्रीय मंत्री का दावा है कि, राहुल गांधी की ओर से गठबंधन का नाम INDIA रखने पर नीतीश कुमार खुश नहीं थे. अठावले ने कहा, ऐसे में हमारा निवेदन है कि, दोबारा मुंबई की मीटिंग में उन्हें नहीं जाना चाहिए.
'जेडीयू का एनडीए से बाहर निकलने पर अफसोस'
रामदास आठवले ने नीतीश कुमार से अपने अच्छे संबंधों की दलील दी और उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने नीतीश कुमार का RJD के साथ जाने के उनके फैसले पर सवाल भी उठाया. अठावले ने कहा कि पीएम मोदी के साथ 'अच्छे संबंधों' के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (यू) के एनडीए से बाहर निकलने पर अफसोस है.
दिवंगत पूर्व पीए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आठवले के साथ नीतीश भी केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने कहा कि जब वो अटल जी की सरकार में रेल मंत्री थे. तब भी मेरे उनके साथ अच्छे संबंध रहे. अठावले ने नीतीश से पुछा कि जब आपको RJD के साथ जाना था तो फिर वह छह साल पहले हमारे (एनडीए) में क्यों शामिल हुए.'
क्या वह नीतीश कुमार की वापसी के पक्ष में हैं?
क्या वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के पक्ष में हैं? इस सवाल के जवाब में आठवले ने कहा, 'इस पर निर्णय नीतीश कुमार और बीजेपी को लेना है. आरपीआई नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बार-बार किये गये उस दावे को ध्यान में रखते हुए यह टिप्पणी की कि अब से जदयू प्रमुख के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'
रामदास आठवले ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जिस तरह से महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है उसी तरह बिहार में भी परिवर्तन होना चाहिए. महाराष्ट्र में जिस तरह परिवर्तन हुआ है, सभी लोग छोड़ छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसी तरह वो बिहार से भी अपेक्षा करते हैं महाराष्ट्र में जैसा हुआ है, उसी तरह बिहार में भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Opposition Alliance: PM मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करने जा रहे शरद पवार से नाराज हुआ INDIA गठबंधन!