Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज चुका है और सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. प्रत्याशियों ने जनता से वोट मांगने के लिए दौड़-भाग शुरू कर दी है. इस बीच गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रवि किशन ने चुनाव प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने चुनाव प्रचार के बीच एक दुकान पर चाय बनाई.


चाय बनाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रवि किशन गोरखपुर में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. प्रचार के बीच वह निषाद समाज के युवक की चाय की दुकान पर रुके और फिर अदरक कूटी और चाय बनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसी धरती है, जहां गरीबी देखने वाला देश को चला सकता 


राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राजकुमार इटली में पढ़े हैं, ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं और जिन्हें सोने का चम्मच मिला है. वे लोग भारत को नहीं समझ पाएंगे. वे गांव और गरीब का दर्द नहीं समझ सकते.


गोरखपुर में निषाद वोटर्स
रवि किशन के खिलाफ इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. गोरखपुर में निषाद समुदाय बड़ी तादाद में है. माना जाता है कि निषाद वोटर्स यहां किसी पार्टी का गेम बिगाड़ सकता है. वैसे इस बार रवि किशन ही अपने लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला भी प्रचार में लगे हैं.


यूपी में कब होंगे चुनाव?
80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा. यहां पहले चरण के 19 अप्रैल को और दूसरे चरण के लिए  26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी. 


यूपी में पांचवे फेज के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है, जबकि छठे चरणा का मतदान 25 को और सांतवे चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. गोरखपुर में सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.


यह भी पढ़ें- अमेठी-रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए बनी पहेली, 12 लिस्ट के बाद क्यों नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान