Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार (19 मार्च) को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी. वह बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच हुई सीट शेयरिंग में आरएलजेपी को सीट न मिलने से नाराज थे.


उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा, "'कैबिनेट मंत्री पद से मैं त्यागपत्र देता हूं. मेरे साथ नाइंसाफी हुई है." पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह इंडिया अलायंस में शामिल होंगे.


6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद हैं. वह एक मंझे हुए नेता के साथ बेहद अमीर भी हैं. उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. मायनेता वेबसाइट के मुताबिक पशुपति पारस के पास कुल 6 करोड़ 28 लाख 34 हजार 200 रुपये की प्रॉपर्टी है. 


उनके परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट में कुल 2 करोड़ 69 लाख रुपये जमा हैं. इसमें से करीब 75 लाख रुपये पशुपति के अपने बैंक अकाउंट में हैं. इसके अलावा पशुपति के पास करीब 2 लाख रुपये की ज्वेलरी है, जबकि उनकी पत्नी के 40 लाख रुपये के गहने हैं. पशुपति की पत्नी के नाम पर नोएडा में एक प्रोपर्टी भी है, जिसकी कीमत 78 लाख रुपये से ज्यादा है.


दिल्ली में रिहायशी मकान
इतना ही नहीं दिल्ली के पटेल नगर में उनके पास एक रिहायशी मकान है. 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की कृषि भूमि भी उनके नाम है. पशुपति के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने बैंक से 67 हजार 375 रुपये का लोन ले रखा है.  


बिहार का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
बिहार में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) 16 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन में शामिल लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीट और  हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें- वरुण गांधी के नाम पर भड़क गया BSP का कैंडिडेट, बताया क्या है मायावती का गेम? BJP कांग्रेस पर बरसा