Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'उन्हें (प्रियंका को) निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए. उनके पास काबिलियत है. वह बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी और वह वहां होने की हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी.'


वाड्रा ने संसद में उनका नाम उद्योगपति गौतम अडानी के साथ जोड़ने के लिए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर प्रहार किया. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, ईरानी ने अडाणी के साथ बांद्रा की एक तस्वीर दिखाई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने कहा कि वह राजनीति से दूर रहते हैं लेकिन 'अगर कहीं मेरा नाम आएगा तो मैं बोलूंगा क्योंकि अगर वे कुछ कहते हैं, तो उन्हें उसका सबूत भी देना होगा.'


'मैं संसद में भी नहीं हूं'- वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे मेरा नाम लेंगे और मेरी तस्वीर लाएंगे, तो कृपया मुझे कुछ ऐसा दिखाएं जो मैंने अडाणी के साथ किया हो, और अगर कोई गलत काम हुआ है तो मैं उसे देखूंगा और अगर (कोई गलत काम) नहीं हुआ है तो उन्हें माफी मांगनी होगी और उसे वापस लेना होगा.' उन्होंने कहा, 'हमारे पास वो तस्वीर है जिसमें हमारे अपने पीएम अडाणी के विमान में बैठे दिख रहे हैं. हमें उस बारे में सवाल क्यों नहीं पूछना चाहिए और राहुल (गांधी) क्या पूछ रहे हैं? और इन सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जाता.'


वाड्रा ने कहा कि चैंपियन महिला पहलवान अपने अधिकारों के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री होने के बावजूद ईरानी उनसे मिलने या उनकी शिकायतें सुनने तक नहीं गई. उन्होंने कहा, 'मैंने स्मृति ईरानी को उनसे मिलते और उनके मुद्दे उठाते नहीं देखा. मणिपुर जल रहा है और इन मंत्री को मेरे बारे में किसी तरह की नकारात्मक बात उठानी है. मैं संसद में भी नहीं हूं.'


उन्होंने कहा, 'जब से यह सरकार सत्ता में आई है, जब भी उन्हें घेरा जाता है तो वे हमेशा मेरे खिलाफ कुछ न कुछ लेकर आते हैं और वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं... लेकिन वे कभी भी मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाए.'


'इंडिया एनडीए को अच्छी टक्कर देगा'
विपक्षी गठबंधन इंडिया पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'इंडिया' मोर्चे में शामिल हो गई है और यह उन्हें (बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग को) 2024 के लोकसभा चुनावों में अच्छी टक्कर देगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 'इंडिया' बहुत अच्छा नाम है. हम भारत को फिर से महान बनाने जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया है.'


वाड्रा ने कहा, 'मैं बहुत आशावान हूं. मुझे लगता है और मुझे उम्मीद है कि देश के नागरिक इस गुट को भारत को फिर से बेहतर, फिर से धर्मनिरपेक्ष, फिर से प्रगतिशील और...फिर से एकजुट बनाने का मौका देंगे.' उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि पीएम मोदी ने अब तक मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया है और उन्होंने संसद में अपने भाषण के दौरान राज्य के बारे में 'अपमानजनक तरीके' से बात क्यों की?


प्रधानमंत्री को खुद देखना चाहिए कि...
वाड्रा ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के वीडियो के संदर्भ में कहा, 'मणिपुर में जो हो रहा है, उसे दिखाने के लिए उन स्तब्ध करने वाले वीडियो को फिर से प्रधानमंत्री को भेजे जाने की जरूरत है.'


उन्होंने कहा, 'यह निश्चित तौर पर बेहद संवेदनशील मामला है. प्रधानमंत्री को खुद देखना चाहिए कि मणिपुर में क्या हो रहा है. वहां उनकी सरकार है. उन्हें मामले को सुलझाना होगा या किसी अन्य दल को इसे संभालने देना होगा.' 


संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ सरकार की सत्ता के पूर्ण दुरुपयोग को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'जैसे वे (विपक्षी दलों के) लोगों पर केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं, इसी तरह वे निलंबन की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं.'


ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन से दिल्ली में AAP को फायदा, कांग्रेस को जीरो? देखिए चौकाने वाले आंकड़े