Moradabad Samajwadi Party Candidate Ruchi Vira Net Worth: समाजवादी पार्टी की नेता रुचि वीरा मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इस सीट पर I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर काफी संशय बना हुआ है. हालांकि, रुचि ने सपा के टिकट पर मुरादाबाद से नामांकन दाखिल किया है. इस सीट से एसटी हसन ने भी नामांकन दाखिल किया है. रुचि 2014 से 2017 के बीच बिजनौर से विधायक रह चुकी हैं. अखिलेश यादव कुछ दिन पहले आजम खान से मिले थे और उनके कहने पर मुरादाबाद सीट से रुचि का नाम सामने आया था.
आजम खान की करीबी मानी जाने वाली रुचि वीरा अब लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा रही हैं. उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ से ज्यादा है. 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में रुचि ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ से ज्यादा है. इसमें अधिकतर हिस्सा उनकी जमीन, घर और व्यवसायिक इमारत का है.
2012 से कैसे बढ़ी संपत्ति?
रुचि वीरा की संपत्ति 2012 में 3.86 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2013 में यह बढ़कर 13.5 करोड़ हो गई. 2019 में उनकी संपत्ति 24.11 करोड़ तक पहुंच गई और 2022 में उनकी कुल संपत्ति 25.86 करोड़ रुपये थी. उनके नाम 5 बैंक खाते हैं और उनके पति के नाम पर 4 बैंक खाते हैं. रुचि के पास एक जीप और एक ट्रैक्टर है. उनके पति के नाम 4 ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो कार है. रुचि के पास 30 लाख रुपए के गहने हैं.
रुचि के पास करोड़ों की जमीन
रुचि के पास लगभग 25 एकड़ और उनके पति के पास 14 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत उन्होंने 2022 में 2.43 करोड़ बताई थी. रुचि के नाम एक नोएडा में भी एक प्लॉट है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है. उनके पति के नाम एक दुकान भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ है. दिल्ली और मुराबाद में उनके 2 घर हैं. दोनों की कुल कीमत 8.12 करोड़ रुपए है.
पहले अखिलेश फिर मायावती ने पार्टी से निकाला
रुचि बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा थीं, लेकिन 2023 में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. इसके बाद वह समाजवादी पार्टी का हिस्सा बनीं. 2015 में समाजवादी पार्टी ने भी उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सस्पेंड कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कौन थे देश के पहले चुनाव आयुक्त? जानें उनके बारे में सब