Lok Sabha Election 2024: कन्नौज का वीडियो शेयर कर सपा ने बीजेपी पर लगाया वोटर्स से मारपीट का आरोप, पुलिस की जांच में मामला कुछ और निकला
Lok Sabha Election 2024: सपा ने 'X' पर एक वीडियो शेयर पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करने पर इन लोगों के साथ मारपीट की गई है, लेकिन पुलिस की तहकीकात में मामला कुछ और ही निकला.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथ चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट के हैबतपुल कटरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए सपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करने पर इन लोगों के साथ मारपीट की गई है, लेकिन पुलिस ने बताया है कि ये मामला दो पड़ोसियों के बीच का है.
वायरल वीडियो में एक शख्स फटी हुई बनियान पहन कर मारपीट का आरोप लगा रहा है. साथ ही उसके साथ कुछ महिलाएं भी हैं वो भी अलग अलग दावे कर रहे हैं. लेकिन सपा की ओर से एक वीडियो पोस्ट पर दावा किया गया कि इन लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के कहा गया, लेकिन नहीं मानने पर इनके साथ मारपीट की गई.
सपा मीडिया सेल के हैंडल ने लिखा “कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के गुंडे पाल समाज (अति पिछड़े) वर्ग के घर में घुस गए ,पुरुषों और महिलाओं से जबरन सुब्रत पाठक और भाजपा के पक्ष में वोट देने को दबाव डाला लेकिन पाल समाज के परिवार द्वारा मना करने पर महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चों के साथ मारपीट ,कपड़े फाड़ना ,अश्लीलता ,अभद्रता ,छेड़छाड़ और गंदी गंदी गाली गलौज भाजपाई गुंडों द्वारा की गई”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के होने के बाद पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेने पर पता चला कि मामला कुछ और ही है. मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जिन लोगों में मारपीट हुई है वो पड़ोसी हैं और इन दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस ने बताया कि जिस समय ये विवाद हुआ था, उस समय लोग नशे में थे. पीड़ित अलका ने बताया कि चुनाव की वजह से चाचा के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद बवाल करने वाले लोग उनके घर में घुस गए और फिर झड़प हो गई. महिला ने बताया कि घटना में कई लोग घायल भी हैं.