Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को कहा कि लोकसभा इलेक्शन के लिए मतदान सात फेस में होगा. पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू होगा और आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. 


वहीं, अगर बात करें पश्चिम बंगाल की तो यहां 42 लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी. यहां पहले और दूसरे चरण में 3-3, तीसरे फेज में 4. चौथे चरण में 8, पांचवे चरण में 7, छठे और सांतवे चरण में क्रमश: 8 और 9 सीटों पर मतदान होगा.


पश्चिम बंगाल की वीवीआईपी सीट पर मतदान
पश्चिम बंगाल की वीवीआईपी सीट आसनसोल और बर्धमान-दुर्गापुर के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 5 मई को वोटिंग होगी. बशीरहट लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी, जबकि कोलकाता और कांथी सीट पर 25 मई को मतदान होगा.


इसके अलावा जादवपुर सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी. इस सीट से पिछली बार मिमी चक्रवती ने हासिल की थी, जिन्होंने हाल में टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, बहरामपुर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस सीट से टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी के सामने क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है. 


2019 में टीएमसी और बीजेपी में हुई कड़ी टक्कर
पश्चिम बंगाल सीटों के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 30 सीट अनारक्षित हैं, जबकि दस सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए और दो सीटें एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. वहीं, BJP ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट गई थीं. बीजेपी 40.6 प्रतिशत वोट शेयर, जबकि TMC को 43.7 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में किन राज्यों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें