Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले पहले चरण (19 अप्रैल) की वोटिंग के लिए देश तैयार है. इसको देखते हुए आए दिन चुनाव आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के पर्व यानी चुनाव में मतदान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें.


वहीं इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्कूबा डाइवर वोट देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वीडियो में स्कूबा डाइवर चेन्नई में स्थित समुद्र में जाते हैं. यहां मॉक ईवीएम मशीन ले जाते है और वोट करते हैं. 


इसको लेकर चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वोट देने के लिए तैयार हैं? एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल में चेन्नई में स्कूबा डाइवर नीलांकरई में साठ फीट समुद्र के नीचे मतदान प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं. 






वीडियो में मैं भारत, भारत है मुझमें, मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें......हम भारत के मतदाता है. मतदान करने जाएंगे भारत के लिए. ये गाना लगा हुआ है.  दरअसल, देश में लोकसभा का अगला चुनाव सात चरणों मे होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा,


दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Karakat Seat: क्या BJP काटना चाहती है उपेंद्र कुशवाहा का पत्ता? जानें पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के क्या हैं मायने