Lok Sabha Election 2024: PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा, सुनकर भड़क जाएंगी ममता
Shatrughan Sinha praised Modi: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि जो एनर्जी लेवल पीएम मोदी में है वह शायद देश के किसी दूसरे प्रधानमंत्री में नहीं है.
Shatrughan Sinha Praised PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अभी आए भी नहीं हैं और तृणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विपक्ष में तो चले गए हैं, लेकिन अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूल नहीं पाए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के पहले वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताकर बड़ी बात बोली है.
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 27 साल तक भाजपा के साथ रहे. अटल बिहारी वाजपेई और मुरली मनोहर जोशी जैसे कद्दावर नेताओं के समय से इन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की. 2019 में उनके भाजपा छोड़ने का कारण यह बताया जा रहा था कि पीएम मोदी से उनकी बन नहीं रही है. हालांकि उन्होंने भाजपा छोड़ दी है, लेकिन इसके बावजूद भी वह पीएम मोदी की दोस्ती को भूल नहीं पाए हैं.
BJP छोड़ कांग्रेस का थामा था दामन
शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 2019 में बीजेपी का दामन छोड़ दिया था. इसके बाद वह कांग्रेस से बिहार के पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन यहां पर भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से हार गए थे. इसके बाद साल 2022 में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस छोड़ ममता बनर्जी वाली टीएमसी का दामन थाम लिया.
पीएम मोदी का एनर्जी लेवल जबरदस्त
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने कुछ समय पहले हुए टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ की थी. उसके पहले यह भी कहा था कि हो सकता है कि मेरे ऐसा बोलने से कुछ लोगों को यह बात पसंद ना आए, लेकिन मैं जो भी कहूंगा सच कहूंगा और सच के सिवा कुछ नहीं कहूंगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा था कि जो एनर्जी लेवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है वह शायद देश के किसी दूसरे प्रधानमंत्री या किसी दूसरे नेता में नहीं है. मैं उनकी बहुत कद्र करता हूं.
लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 100 से ज्यादा रैलियां कर चुके पीएम
बात तो सच है! पीएम मोदी के लिए उम्र महज एक नंबर है. 73 साल के होने के बावजूद भी पीएम मोदी के अंदर बाकी किसी अन्य नेताओं के मुकाबले ज्यादा एनर्जी और एक्टिव नेस दिखाई देती है. जनता देख रही है कि जब से चुनाव शुरू हुए हैं पीएम मोदी तब से लेकर 100 से ज्यादा रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं. यही कारण है कि शत्रुघ्न सिन्हा भी पीएम मोदी की एनर्जी लेवल की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं.
कांग्रेस में रहते हुए भी की थी पीएम की तारीफ
कांग्रेस में रहते हुए भी शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम के विरोधियों पर जमकर ताना मारा था. उस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि दुनिया में चार तरह के दुखी लोग होते हैं, अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और नया वेरिएंट है बिना बात के खामखां मोदी से दुखी.