Lok Sabha Election 2024 Latest News: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि इस देश में 10 साल से एक तानाशाह राज कर रहा है, उससे अच्छा है कि देश में एक मिली-जुली सरकार बने. हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 यह हमारी मर्जी है, लेकिन इस देश को तानाशाही की ओर हम नहीं जाने देंगे. I.N.D.I.A. गठबंधन 300 पार कर रही है."
इससे पहले शनिवार (27 अप्रैल 2024) को संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोल्हापुर दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया था. राउत ने कहा था कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में अपना तंबू गाड़ रखे हैं. आगे वो मुंबई में भी सात सभाएं करने वाले हैं. उन्होने कहा कि ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों को ये समझना होगा कि छत्रपति शाहू महाराज की पराजय के लिए पीएम मोदी महाराष्ट्र में आते हैं.
'शाहू महाराज को हराने के लिए आते हैं पीएम'
संजय राउत ने आगे कहा था कि शाहू महाराज ने राज्य और देश को पुरोगामी विचार दिए हैं. शाहू महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं, उनका हराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में आते हैं. ये सुनकर मुझे जरा भी अचरज नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उस जगह से उम्मीदवार खड़ा करना गलत है. छत्रपति शाहू महाराज को निर्विरोध चुनकर लाना, यह हमारी भूमिका थी. कोल्हापुर की यह सीट शिवसेना की थी, फिर भी छत्रपति शाहू महाराज के लिए हमने वह सीट छोड़ दी.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर कसा तंज
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि तुष्टीकरण की राजनीति के लिए 'दो शहजादे' (दो शहजादे) एक साथ आए हैं. उन्होंने यहां किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह स्पष्ट हो गया था कि पीएम मोदी ये बातें कांग्रेस के राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के लिए ये बातें कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें