Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनकी जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक इस सीट से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है. ऐसे में इस तरह की अटकलें हैं कि वरुण को कांग्रेस अमेठी से टिकट दे सकती है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तो वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर भी दे दिया.


इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वरुण गांधी के अमेठी से लड़ने पर कहा कि अमेठी से चाहे कोई भी आ जाए. कोई भी किसी से लड़े, लेकिन इस बार वहां से बीजेपी ही जीतेगी. बीजेपी नेता ने यह भी बताया कि आखिर क्यों बीजेपी अमेठी से जीतेगी.


'1 लाख से ज्यादा लोगों के घर बनवाए'
टाइम्स नाउ समिट- इंडिया अनस्टॉपेबल में कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 15 साल अमेठी से सांसद रहे. उन्होंने अमेठी को नहीं देखा. उनके 5 साल में दर्शन होते थे या फिर विधानसभा चुनाव के दौरान वह अमेठी जाते थे. उन्होंने दावा किया हमने 5 साल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के घर बनवाए. इसका मतलब है वहां पिछले 15 साल में लोगों 1 लाख लोगों के पास घर नहीं थे, वहीं, 4 लाख लोगों के पास टॉलेट नहीं था.


'अमेठी में पहला ब्लड बैंक बनवाया'
स्मृति ईरान ने कहा कि जहां 50 साल गांधी परिवार का राज था, वहां 5 साल में 3 लाख 80 हजार लोगों को नल का कनेक्शन मिला. वहां पर क्लेक्टर का ऑफिस नहीं था और पुलिस लाइन भी नहीं था. वहां पिछले 5 साल में पहला ब्लड बैंक और डायलिसिस सेंटर बना है. पहली सिटी स्कैन मशीन और पहले मेडिकल कॉलेज भी इन पांच साल में बना. इसलिए मैं कहती हूं की यहां हमारी सीट पक्की है.


स्मृति ईरानी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में   राहुल गांधी को हराया था. वहीं, पार्टी ने इस बार भी स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें- Arunachal Pradesh Elections: BJP के लिए खुशखबरी! अरुणाचल प्रदेश में 5 उम्मीदवार जीतेंगे निर्विरोध, सीएम पेमा खांडू की भी जीत तय