Lok Sabha Election 2024: वोट नहीं डाला तो लगेगा 350 रुपए का जुर्माना! चुनाव आयोग ने बताया क्या है इस दावे का सच
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट न देने वालों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे. पोस्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, उनका यह पैसा मोबाइल रिचार्ज के समय कट जाएगा.
इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. इलेक्शन कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और आयोग ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है. वहीं, भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस दावे को फर्जी बताया है. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि वह इस तरह की भ्रामक खबरों को शेयर न करें.
क्या है वायरल मैसेज का दावा?
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग उनके बैंक खातों से 350 रुपये काट लेगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे. इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा.
𝗙𝗮𝗹𝘀𝗲 𝗰𝗹𝗮𝗶𝗺 : नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपएः आयोग
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 2, 2024
𝗥𝗲𝗮𝗹𝗶𝘁𝘆 : यह दावा फर्जी है, चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।#FakeNews #ECI #VerifyBeforeYouAmplify pic.twitter.com/yqnzWwrw6E
मैसेज में कहा गया है कि कोई वोटर इस आदेश के खिलाफ कोर्ट न जा पाए, इसके लिए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है. इसके खिलाफ अब कोई भी शख्स याचिका दायर नहीं कर सकता.
19 अप्रैल को होगी वोटिंग
पिछली बार की तरह इस बार भी देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. वहीं, पांचवें फेज के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 और सांतवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा से हार जाएगी कांग्रेस! कमलनाथ की 45 साल की तपस्या कौन कर रहा भंग?