Lok Sabha Election 2024:मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बोले सोमनाथ भारती- कांग्रेस का हर व्यक्ति AAP के लिए काम कर रहा है
Somnath Bharti Met Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि आप और कांग्रेस एक दूसरे के लिए काम कर रहे हैं.
Somnath Bharti On Congress: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भी जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उनको अपने कैंपेन में जोड़ने की कोशिश की.
आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती से जब एबीपी न्यूज के संवाददाता ने बात की तो उनके क्या जवाब रहे, आइये जानते हैं.
कैंडिडेट होने के नाते कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती से मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे हमारे वोटर भी हैं और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व भी. कांग्रेस और AAP एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए एक कैंडिडेट होने के नाते मैं उनसे मिलने आया था.
जरूरत पड़ने पर कांग्रेस AAP के लिए उतरी- सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करने अब तक क्यों नहीं उतरा तो उन्होंने कहा कि जब-जब जहां जरूरत पड़ी है, कांग्रेस पार्टी का हर नेतृत्व आम आदमी पार्टी के लिए उतरा है. अरविंद केजरीवाल तो कांग्रेस के लिए प्रचार कर ही रहे हैं और मुझे लगता है कि इसमें ऐसी कोई भावना मन में नहीं है. हर तरफ, हर प्रकार से समर्थन मिल रहा है.
आप का हर कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए कर रहा काम- सोमनाथ भारती
राहुल गांधी ने तो मंच से ही कह दिया था कि मैं आम आदमी पार्टी को वोट करूंगा. सोमनाथ भारती ने कहा, नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी मैं हूं. इसलिए वह मुझे वोट करेंगे. कांग्रेस का हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी के लिए इस वक्त काम कर रहा है और आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए काम करता हुआ नजर आ रहा है.
क्या खरगे सोमनाथ भारती के लिए करेंगे प्रचार?
सोमनाथ भारती से जब यह पूछा गया कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन क्या मल्लिकार्जुन खरगे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे? इस बात पर सोमनाथ भारती ने कहा कि हम पूरे अनुमान से नहीं बता सकते है कि क्या होगा, लेकिन हर प्रकार की चर्चा हुई है. उन्होंने हर संभव समर्थन करने की बात की है.