(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कुछ राजनेता फायदे के लिए महिलाओं को करते हैं अपमानित', सिंगर सोना महापात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
Lok Sabha Election: सोना महापात्रा राहुल गांधी के हालिया भाषण में ऐश्वर्या राय का जिक्र करने से खुश नहीं हैं. उन्होंने ऐश्वर्या की आलोचना करने वाले एक ट्रोल को भी आड़े हाथों लिया है.
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने मंगलवार (20 फरवरी) को भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जिक्र किया. इसको लेकर अब मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने बुधवार (21 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐश्वर्या राय के समर्थन में पोस्ट किया. महापात्रा ने कहा कि सेक्सिस्ट की आड़ में कुछ राजनेता लाभ पाने के लिए अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करते हैं? प्रिय राहुल गांधी यकीनन किसी ने आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया है और आपको बेहतर ढंग से पता होना चाहिए कि ऐश्वर्या राय बहुत सुंदर डांस भी करती हैं.
एक्स यूजर पर भड़की महापात्रा
इतना ही अन्य ट्वीट में सोना ने एक एक्स यूजर की क्लास लगाई, जिसने लिखा था कि तवायफ की तरह डांस करना खूबसूरत है??? कहा थैंक गॉड उसने (ऐश्वर्या राय) ओडिसी डांस करने की कोशिश नहीं की. इस पर सोना महापात्रा ने जवाब देते हुए लिखा- मूर्ख अनपढ़... आम्रपाली, बरनी, पुरसती से लेकर उमराव जान तक, भारतीय इतिहास में ऐसी तवायफें रहीं है जो अपनी कला के लिए पूजनीय थीं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने कोई ओबीसी या एसटी/एससी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन (ऐश्वर्या राय) और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे, लेकिन हमने उन लोगों को नहीं देखा जो वास्तव में देश को चलाते हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'सभी चुनावों के लिए हो एक ही वोटर लिस्ट', बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा क्यों बोले ऐसा