Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत पर भद्दा कमेंट! फिर सुप्रिया बोलीं- हैक हो गया अकाउंट, BJP ने पूछा-कहां है हाथरस लॉबी?
Lok Sabha Election: कंगना रनौत पर किए गए भद्दे कमेंट पर सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका मेटा अकाउंट हैक हो गया था.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार (25 मार्च) को कंगना पर विवादित पोस्ट टिप्पणी की. इसके चलते वह बीजेपी के निशाने पर आ गईं, हाालंकि बाद में उन्हें अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी.
इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका मेटा हैंडल हैक हो गया था और तब कुछ देर के लिए उसका एक्सेस किसी और को मिल गया था. इंस्टाग्राम पर सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से कंगना रनौत को लेकर किए पोस्ट में एक्ट्रेस की फोटो के साथ भद्दा कमेंट किया गया था. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
'कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब'
इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ. राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है."
Anti women face of Congress exposed once again. Rahul Gandhi close aide @SupriyaShrinate showing the Nehruvian face of Congress pic.twitter.com/8ogrBs4w27
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) March 25, 2024
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह तो वाहियात से भी आगे है! कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत के इस तरह के कमेंट्स घिनौने हैं! क्या प्रियंका गांधी इस पर कुछ बोलेंगी...? क्या मल्लिकार्जुन खरगे सुप्रिया श्रीनेत को हटाएंगे? "हाथरस" वाली लॉबी अब कहां?
This is beyond disgusting
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 25, 2024
The comments by @SupriyaShrinate on @KanganaTeam are despicable ! Should be immediately sacked..
Will @priyankagandhi speak up? Will Kharge ji sack her!
Where is the “Hathras” lobby now? First they justified Sandeshkhali, then Lal Singh getting a… pic.twitter.com/2nre5LGQ6d
कंगना रनौत ने दिया जवाब
सुप्रिया श्रीनेत विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें देश की बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 लोगों को टिकट दिया था. पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेन कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है. एक्ट्रेस अक्सर खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक बताती रही हैं.