Lok Sabha Polls Survey: दिल्ली में केजरीवाल की AAP जीत सकती है कितनी लोकसभा सीटें, सर्वे का अनुमान चौंका देगा
Election Survey: दिल्ली में विधानसभा चुनावों में लगातार परचम लहराने वाली आप पार्टी, क्या लगा पाएगी आगामी लोकसभा चुनाव में दो बार के विजेता बीजेपी की सातों सीटों में सेंध, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा.
Survey On Delhi Lok Sabha Seats 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) लागातार दिल्ली विधानसभा चुनावों में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन लोकसभा चुनाव में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. आप पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटें जीती थी तो वहीं, 2020 के चुनावों में भी पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर कुल 62 सीटों पर दर्ज की थी. इस बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें लोगों ने आप पार्टी की सीटों को लेकर अपनी राय दी है.
हाल के दिनों में नवभारत टाइम्स ने एक सर्वे किया जिसमें लोगों ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों को लेकर अपना मत दिया. दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं, जिसपर मौजूदा एक दशक से बीजेपी का दबदबा है और सभी सातों सीटों पर बीजेपी जीतती आ रही है. वहीं इस सर्वे में दिल्ली के लोगों ने आप पार्टी को पिछले साल की तुलना में करीब 15 फीसदी अधिक वोट शेयर दी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में आप को केवल 18.1 फीसदी वोट शेयर मिले थे जबकी इस सर्वे के अनुसार, पार्टी को बम्पर 32.30 प्रतिशत लोगों का साथ मिलने का अनुमान है.
आप पार्टी को दिल्ली में कितनी सीटें?
दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ नवभारत ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर देश की राजधानी दिल्ली में आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो इस बार भी बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को अगले साल होने वाले चुनाव में 6 से 7 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस की बात करें तो सर्वे में पार्टी को फिर से झटका लगने का अनुमान है. सबसे पुरानी पार्टी को दिल्ली की एक भी सीट नहीं मलने का सर्वे में अनुमान लगाया गया है. वहीं दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आप को लेकर लोगों का मानना है कि उसे 0 से 1 सीट अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मिल सकता है.
सर्वे में वोट शेयर के आकड़ों की बात करें तो, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 47.80 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस तासरे नंबर पर जा सकती है, सर्वे में पार्टी को केवल 15.30 फीसदी वोट शेयर ही मिल सके है. आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसे 32.20 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.
2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने वालों के वोट प्रतिशत?
- दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता हर्ष वर्धन को 52.94 फीसदी
- पूर्वी दिल्ली गौतम गंभीर बाजेपी 55.35 फीसदी
- नई दिल्ली मीनाक्षी लेखी बीजेपी 54.77 फीसदी
- उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी बीजेपी 53.9 फीसदी
- उत्तर पश्चिम दिल्ली हंस राज हंस बीजेपी 60.49 फीसदी
- दक्षिण दिल्ली, रमेश बिधूड़ी, बीजेपी 56.58 फीसदी
- पश्चिमी दिल्ली प्रवेश साहिब सिंह वर्मा बीजेपी 60.05 फीसदी
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: क्या इस बार दिल्ली में लोकसभा सीट जीत पाएगी कांग्रेस, सर्वे का अनुमान चौंकाने वाला