Survey on Congress Delhi Seats in Lok Sabha Election 2024: पिछले दो बार से केंद्र की सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. एकजुट विपक्ष की मुहिम के तले पार्टी 26 दलों के साथ गठबंधन कर सत्तारुध एनडीए को पछाड़ने के लिए तैयार है. कांग्रेस देश की राजधानी में भी अपनी पकड़ 10 सालों बाद फिर से बनाने की सोच में होगी क्योंकि पिछले दो बार से बीजेपी दिल्ली की सभी सीटों पर जीतती आ रही है. 


टाइम्स नाऊ नवभारत ने एक सर्वे कर लोगों से यह जानना चाहा है कि क्या इस बार कांग्रेस दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में एक भी जीत पाएगी या नहीं, जिसपर लोगों के दिए गए जवाब दंग कर देने वाले है. 

कांग्रेस आखिरी बार साल 2009 में दिल्ली के सभी सातों सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन बीजेपी की केंद्र में जब 2014 में सरकार बनी तो उस के बाद से देश ही नहीं देश की राजधानी में भी कांग्रेस धराशायी हो गई है. सर्वे में दिल्लीवासियों से सवाल किया गया कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो दिल्ली में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. 


दिल्ली में कांग्रेस को कितनी लोकसभा सीटें?
टाइम्स नाऊ के नवभारत चैनल की ओर से यह सर्वे जून के महीने में की गई है, जिसपर लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सीटों के लिए अपनी राय दी है. नवभारत सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से बीजेपी का ही पलड़ा भाड़ी हो सकता है. सर्वे में लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सभी सातों सीटों पर दोबारा जीत दिलाती नजर आ रही है. अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 6 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरी ओर कांग्रेस को लगातार तीसरी बार भी हार का सामना करना पड़ सकता है. सर्वे में लोगों ने देश के सबसे पूरानी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया है जबकि  दिल्ली की सत्तारुढ़ आप पार्टी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


वोट शेयर के आकड़ें?
सर्वे में एक और सवाल पूछा गया कि अगर दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव आज होते हैं तो किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है? 



  • बीजेपी-47.80 फीसदी

  • कांग्रेस-15.30 फीसदी

  • AAP-32.20 फीसदी

  • अन्य-4.70 फीसदी


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लेकर चौंकाने वाला सर्वे रिजल्ट, केजरीवाल की AAP को फायदा मगर...