Lok Sabha Election 2024: रॉबर्ट वाड्रा के दावे से बढ़ गया सस्पेंस! स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ललकारा, जानें अब अमेठी में क्या होगा
Lok Sabha Election: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि अमेठी की जनता चाहती है कि वह यहां से चुनाव लड़ें और संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें सिर पर हैं, लेकिन अमेठी को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. इस सीट को लेकर सवाल पूछा जा रहा है कि राहुल गांधी-प्रियंका गांधी या फिर रॉबर्ट वाड्रा? अमेठी में इस बार कौन चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस फिलहाल चुप है, लेकिन रॉबर्ड वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर एक हिंट दिया है. रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि अगर मैं राजनीति में आऊं तो सबसे पहले अमेठी से चुनाव लड़ूं. जनता चाहती है कि मैं संसद में अमेठी का प्रतिनिधिव करूं.
राहुल गांधी के वायनाड के साथ अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को लगेगा कि मैं सक्षम हूं या बदलाव ला सकता हूं, जो लोग चाहते हैं और देखते हैं कि जहां भी मैं रहूंगा जिस भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूंगा, उसमें बदलाव रहेगा और जरूर एक सेक्युलर एरिया रहेगा.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट पर उम्मीदवार घोषित करने में हो रही देरी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा है. अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी का कहना है कि अगर राहुल मैदान में उतर गए तो अमेठी की जनता उनसे अपमान का बदला लेगी, जबकि बीजेपी नेता हर्षवर्धन राठौर का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर्फ मेहनत करते हैं और गांधी परिवार आगे बढ़ता है.
राहुल गांधी लेंगे फैसला
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल गांधी खुद इस पर फैसला लेंगे कि उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना है या नहीं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस इस बार यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: एक महीने के भीतर इन राज्यों में बदल गया गेम, कौन पास कौन फेल, सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया