The Daily Guardian On South Delhi Seat: 2024 में होने वाले आम चुनाव में बहुत कम समय बचा है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी है. इस बीच द डेली गार्डियन ने बीजेपी के दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी के क्षेत्र से एक सर्वे की एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें लोगों ने बताया कि 2024 चुनाव में मोदी फैक्टर कितना कारगर होगा. सर्वे में पूछा गया कि कितने फीसदी लोगों को लगता है कि मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित कर सकता है. जानें सर्वे के आंकड़े?
दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र पर हुए सर्वे में लोगों ने बहुत कुछ खुलासा किया. बता दे कि दिल्ली में कुल सात लोकसभा की सीटें है, मौजूदा समय में सभी पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने 2014 और 2019 चुनाव में सातो सीटें जीती थी. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर काम करेगा? साथ ही दक्षिणी दिल्ली के वर्तमान सांसद के प्रदर्शन का आकलन किया गया. जिसमें लोगों ने बताया कि 2024 चुनाव में मौजूदा सांसद को वोट देंगे की नहीं?
2024 में मोदी फैक्टर प्रभावित करेगा?
सर्वे में पूछे इस सवाल पर सबसे अधिक लोगों ने माना कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में मोदी फैक्टर वोटरो को प्रभावित कर सकता है. सर्वे के मुताबिक, 70 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी फैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जबकि 20 प्रतिशत जनता का मानना था कि 2024 चुनाव में मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित नहीं करेगा. वहीं 10 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.
मोदी फैक्टर प्रभावित करेगा?
- हां- 70 फीसदी
- नहीं- 20 फीसदी
- नहीं पता- 10 फीसदी
दक्षिणी दिल्ली के सासंद पर पूछे गये सवाल!
वर्तमान में दक्षिण दिल्ली सीट से रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सांसद हैं. बिधूड़ी एक सांसद के रूप में अपना लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. 2019 में, उन्होंने इस सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा हराकर एक बार फिर जीत हासिल की. जानें उनको लेकर पुछे सवालों पर जनता ने क्या कहा?
क्या आप अपने सांसद के काम से संतुष्ट हैं?
- हां- 55 फीसदी
- नहीं- 40 फीसदी
- नहीं पता- 5 फीसदी
2024 चुनाव में मौजूदा सांसद को वोट देंगे?
- हां- 58 फीसदी
- नहीं- 40 फीसदी
- नहीं पता- 2 फीसदी
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'राजनीति में हमेशा के लिए दुश्मन या दोस्त नहीं होता', अजित पवार ने बताया क्यों गए बीजेपी-शिवसेना के साथ