(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Times Now ETG Survey: 2024 में NDA-INDIA के बीच हार-जीत में सिर्फ दो फीसदी का अंतर! जानिए सर्वे में किसको ज्यादा वोट शेयर
Lok Sabha Election 2024 Survey: आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी, किसे कितना वोट शेयर मिलेगा? मानसून सत्र के बाद इस महीने जारी हुए सर्वे के आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी? जानिए
Lok Sabha Election 2024: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए और इंडिया अलायंस तैयारी में जुटे हैं. दोनों के बीच सत्ता के शिखर पर काबिज होने के इस महासंग्राम का इंतजार जनता भी बेसब्री से कर रही है. हालांकि हाल में AAP और कांग्रेस के बीच दिल्ली के सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बीच लोकसभा की सीटों को लेकर एक सर्वे में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए है.
टाइम्स नाउ ईटीजी ने 2024 लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर एक ताजा सर्वे किया है. यह सर्वे 15 जून से 12 अगस्त के बीच लोगों के राय के आधार पर किया गया है, जिसके नतीजे 16 अगस्त को जारी किए गए थे. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, अभी लोकसभा चुनाव हुए तो दोनों गठबंधन के बीच केवल दो फीसदी से कुछ ज्यादा के वोट शेयर का ही फासला रहने का अनुमान है. जबकि सीटों के लिहाज से दोनों के बीच दोगुना का अंतर देखने को मिला है. जानें किसको कितने फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
किसको कितनी सीटें?
टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे के मुताबिक, एनडीए इस सर्वे में भी इंडिया गठबंधन पर हावी होते नजर आ रहा है. सर्वे में एनडीए अलायंस को कुल 543 लोकसभा सीटों में से 296 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 160 से 190 सीटों पर जीत मिलता दिखाया गया है. वहीं जो क्षेत्रीय दल इन दोनों अलायंस का हिस्सा नहीं है, उसमें आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी को 24 से 25 सीटें, ओडिशा की बीजेडी को 12 से 14 सीटें, तेलंगाना की बीआरएस को 9 से 11 सीटें और अन्य को 11 से 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
NDA-INDIA के बीच दो फीसदी का अंतर
सर्वे के आंकड़ों में सीटों के लिहाज से जहां दोनों के बीच दोगुना का अंतर है. वहीं, वोट शेयर के हिसाब से NDA-INDIA अलायंस में केवल दो फीसदी का उंच-नीच देखने को मिला है. सर्वे में एनडीए को सबसे अधिक 42.60 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. इंडिया अलायंस को मात्र दो प्रतिशत कम 40.20 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हो सकते है. वाईएसआरसीपी को 2.67 फीसदी, बीजेडी को 1.75 फीसदी, बीआरएस को 1.15 फीसदी और अन्य को 11.68 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है.
पार्टी-वाइज किसको कितनी सीटें?
- बीजेपी- 288-314
- कांग्रेस- 62-80
- YSRCP- 20-25
- डीएमके- 20-24
- टीएमसी- 22-24
- बीजेडी- 12-14
- बीआरएस- 9-11
- AAP- 5-7
- अन्य- 70-80
ये भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: इन 6 राज्यों में एनडीए को नुकसान, बढ़ सकती है टेंशन? जानें ताजा सर्वे का अनुमान