Times Now Survey On Delhi Lok Sabha Seats 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो प्रमुख गठबंधन एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. एक तरफ एनडीए तो वहीं दूसरी तरफ 26 दलों वाले एकजुट विपक्ष की 'इंडिया' है. विपक्षी गुट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी भी है. अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे अभी से हो रहे हैं. टाइम्स नाऊ की नवभारत चैनल ने आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों को लेकर एक सर्वे किया है, जिसके आंकड़े आपको हैरान कर देंगे. 


टाइम्स नाऊ नवभारत की सर्वे उस समय में की गई थी जब एकजुट विपक्ष को लेकर पटना में बैठक हो रही थी. इस सर्वे में लोगों के दिए हुए संकेत से आप पता कर सकते हैं कि हवा किस ओर बह रही है. सर्वे की बात करें तो दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी को लोगों ने 2019 की लोकसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा पसंद किया है लेकिन सीटें उसे एक भी मिलती नहीं दिख रही है. 


क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?
नवभारत चैनल की सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो दिल्ली में किसको कितना वोट शेयर मिलेगा? जिस पर लोगों ने अपना मत दिया. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए को 47.80 प्रतिशत लोगों ने फिर एक बार पसंद किया है. हालांकि पिछले चुनाव के लिहाज से बीजेपी के वोट फीसदी में लगभग 9 फीसदी की गिरावट दर्ज होने का सर्वे में अनुमान लगाया गया है. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में तीन नंबर पर रही केजरीवाल की आप पार्टी को लोगों 2019 के चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट दिए हैं. आम आदमी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 18.1 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए थे, जबकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किए गए सर्वे में आप पार्टी को 32.20 फीसदी लोगों का साथ मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 15.30 प्रतिशत वोट मिला जो पिछले चुनाव के मुकाबले कम है. 


किसको कितनी सीटें?
बता दें कि अगर आप विपक्षी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ती है तो, यह आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ दूसरी बार गठबंधन होगा. इससे पहले आप 2013 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ आई थी. वहीं अगर राजधानी की सातों लोकसभा सीटों की बात करें तो सर्वे के मुताबिक, यहां भी बीजेपी को क्लीन स्वीप मिल सकती है. जबकि केजरीवाल की पार्टी आप पिछले चुनाव की तुलना में कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.


आज लोकसभा चुनाव हुए तो दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में किसको कितनी सीटें?



  • बीजेपी-6-7

  • कांग्रेस-0

  • आप-0-1

  • अन्य-0


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वाराणसी के अलावा क्या पीएम मोदी इस सीट से लड़ेंगे 2024 का चुनाव? जान लीजिए