Lok Sabha Election 2024 Times Now Survey: 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. यहां हाल ही में दो बड़े क्षेत्रीय दल शिवसेना और एनसीपी में दो फाड़ के बाद से आगामी लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. फिलहाल महाराष्ट्र में दो गठबंधन है एक एनडीए और दूसरा महाविकास अघाड़ी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. हाल ही में हुए सर्वे से बड़ा खुलासा हुआ है.
टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के सर्वे में पूछा गया, अगर महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? जिस पर लोगों ने अपना मत दिया. सर्वे में एनडीए गठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है. जबकि एमवीए गठबंधन की बात करें तो उसे राज्य में फायदा होने का अनुमान है. जानें सर्वे में किसको कितनी सीटें.
MVA की सीटों का अनुमान बढ़ा देगी BJP की टेंशन
टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में मौजूदा बीजेपी गठबंधन एनडीए को 22 से 28 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन एमवीए को 18 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. इस लिहाज से देखें तो पिछले साल के मुताबिक एनडीए को लगभग 13 से 16 सीटों का नुकसान हो सकता है. महाराष्ट्र में लोकसभा के कुल 48 सीटें है.
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कुल 48 सीटों में से 41 पर जीत मिली थी. 2019 चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थी, शिवसेना को 18 सीटें, एनसीपी को 4 और कांग्रेस का केवल एक सीट पर जीत हुआ था. वहीं इस बार सर्वे के आंकड़ों में एनडीए को भारी घाटा होने का अनुमान है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनाव लड़े थे.
वोट शेयर के आंकड़े
महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टी शिवसेना इस बार दो गुटों में बंट गई है, एक उद्धव ठाकरे, दूसरा एकनाथ शिंदे का गुट है. साथ ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी के भी दो गुट हो गए. दोनों पार्टी (शिवसेना और एनसीपी) पार्टियों में से एक-एक गुट फिलहाल एनडीए के साथ है. टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे के अनुसार, अगर महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर आज चुनाव होते है तो किसको कितना प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है? देखें
- बीजेपी- 43.10 फीसदी
- एमवीए- 42.10 फीसदी
ये भी पढ़ें-