Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. टीएमसी सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा ने इस बीच भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने दावा किया एनडीए का 400 पार का सपना पूरा नहीं होगा. उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड और सीएए का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन इन सब मुद्दों के चलते 400 से ज्यादा सीटें कैसे जीत पाएगा. पूर्व एक्टर ने ये भी दावा किया कि बीजेपी ने आत्मविश्वास नहीं डर के कारण का यह नारा दिया है. 


शत्रुघ्न सिन्हा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऊपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनावी चंदा जुटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया. यह पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा भी नहीं पूरा कर पाई.


याद किया 2004 का चुनाव
शत्रुघ्न सिन्हा ने 2004 के लोकसभा चुनाव याद करते हुए कहा कि 2004 की तरह इस बार भी जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकती है. 20 साल बाद यह बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने कहा "मैं भी उस सरकार का हिस्सा था. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव हारी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने." उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को केंद्र सरकार ने चुनाव पहले सही समय देखकर लागू किया है, लेकिन ममता बनर्जी बंगाल में इसे लागू नहीं होने देगी. 


क्या बोली थीं ममता?
ममता बनर्जी ने कहा था कि वह पहले की 3-4 बार बोल चुकी हैं. केंद्र सरकार एनआरसी लाना चाहती है. एनआरसी में देश में रहने वाले सभी लोगों को साबित करना होगा कि वह भारतीय नागरिक हैं. ऐसे में ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह सीएए और एनआरसी साथ नहीं होने देंगी. इसी वजह से वह अपने राज्य पश्चिम बंगाल में सीएए नहीं लागू होने देंगी.

यह भी पढ़ेंः दो लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर बोले ओवैसी- इंशा अल्लाह मुझे टिकट देगी पार्टी