Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया (INDIA) गठबंधन बनाने के लिए सभी 26 विपक्षी दलों को बधाई दिया. सीएम ने कहा कि उन्हें 'कोई कुर्सी नहीं चाहिए' बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को  हराना सबसे पहला मकसद है. 


ममता बनर्जी ने कहा, इंडिया गठबंधन बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में हराएगी. इंडिया लड़ेगा और उनकी पार्टी टीएमसी एक सैनिक की तरह अपने झंडे के साथ उसके साथ खड़े होकर साथ देगी. टीएमसी प्रमुख ने यह बात कोलकाता में अपनी पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दौरान कही है. 


भारत जीतेगा, मोदी हारेगा- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई पंचायत चुनावों में टीएमसी ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं इस मेगा रैली में ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि "2024 में एक नए इंडिया का जन्म होगा. उन्होंने आगे इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, 'मैंने कहा है कि हमें कुछ नहीं चाहिए, हम बस यही चाहते हैं कि इंडिया जीते और बीजेपी हारे... हिंदुस्तान, भारत जीतेगा, मोदी हारेगा.' 


ममता का पीएम मोदी पर निशाना
ममता बनर्जी ने शहीद दिवस रैली में भारी बारिश होने के बावजूद लाखों पार्टी समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने रैली में मणिपुर की स्थिति को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधाते हुए पूछा क्या वह पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा से दुखी हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा पर पीएम से पूछा, क्या आपको मणिपुर की स्थिति के बारे में दुख नहीं होता है. आप बंगाल पर उंगली उठा रहे हैं. क्या आपको महिला के साथ कोई सहानुभूति नहीं है? और कितने दिनों तक महिलाएं सहती रहेगी?” 


बीजेपी के नारे पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने बेटी बचाओ नारे को लेकर भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होने कहा, आज महिलाओं को जलाया जा रहा है. बीजेपी, आपका बेटी बचाओ नारा कहां गया? उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां और माताएं बीजेपी को इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को गिरा कर जरुर देंगी.


ये भी पढ़ें- एक महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, रायपुर में BJP की चुनावी रणनीतियों पर होगी हाईलेवल मीटिंग