Tripura Ex CM Biplab Kumar Deb Net Worth: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता बिप्लब कुमार देब इस बार लोकसभा चुनाव में त्रिपुरा वेस्ट सीट से मैदान में हैं. अभी वह राज्यसभा सांसद हैं. त्रिपुरा वेस्ट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग है. बिप्लब कुमार देब ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
बिप्लब कुमार देब की ओर से दाखिल किए गए नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जो ऐफिडेविट जमा हुआ है, उसके हिसाब से इस वित्त वर्ष में उनकी सालाना आय करीब 1 लाख रुपये घटी है. 2022-23 में उनकी कमाई 5,30,230 रुपये रही. 2021-22 में इनकी इनकम 6,68,330 रुपये थी. 2020-21 में उनकी इनकम 4,65,950 रुपये रही. 2019-20 में यह कमाई 4,16,060 रुपये थी, जबकि 2018-19 में उनकी सालाना कमाई 3,73,010 रुपये थी.
पत्नी की कमाई पति से ज्यादा
बिप्लब देब की पत्नी सालाना कमाई के मामले में इनसे आगे हैं. 2022-23 में इनकी पत्नी की इनकम 10 लाख 42 हजार 620 रुपये रही, जबकि 2021-22 में यह 11 लाख 14 हजार 820 रुपये थी. 2020-21 में इनकी कमाई 17 लाख 92 हजार 410 रुपये थी. 2019-20 में बिप्लब देब की पत्नी ने 9 लाख 59 हजार 080 रुपये की कमाई की. 2018-19 में 8 लाख 45 हजार 390 रुपये की कमाई की.
कितनी है चल संपत्ति?
बिप्लब कुमार देब के हलफनामे के मुताबिक, इनके पास करीब 52 हजार रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास करीब 2400 रुपये कैश है. बिप्लब देब के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में करीब 92 लाख 78 हजार 838 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खातों में करीब 1 करोड़ 07 लाख 47 हजार रुपये जमा हैं. बिप्लब देब के पास करीब 3 लाख रुपये की सोने की जूलरी है, जबकि पत्नी के पास करीब 9 लाख रुपये की गोल्ड जूलरी है. जूलरी और कैश को मिलाकर मिलाकर बिप्लब कुमार देब के पास 95 लाख 78 हजार 838 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 16 लाख 4 हजार 729 रुपये की चल संपत्ति है.
कितनी है अचल संपत्ति?
बिप्लब कुमार देब के शपथ पत्र के अनुसार, इनके पास करीब 1 करोड़ 89 लाख 17 हजार 755 रुपये की अचल संपत्ति (कृषि और गैर कृषि भूमि) है. इनकी पत्नी के पास करीब 61 लाख रुपये की अचल संपत्ति (कृषि और गैर कृषि भूमि) है.
ये भी पढ़ें