रामपुर और मुरादाबाद, जिन सीटों पर सपा में घमासान, वहां कौन जीत सकता है, सर्वे ने चौंकाया
Lok Sabha Election: टीवी9 भारतवर्ष ने उत्तर प्रदेश की रामपुर और मुरादाबाद सीट का सर्वे किया है. पिछली बार इन दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (SP) के दिग्गज नेता आजम खान समाजवादी पार्टी की सियासत में बड़ा उलटफेर कर दिया है. जेल के अंदर रहते हुए आजम खान ने मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन का टिकट कटवाया दिया है. वह रामपुर में भी अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट दिलवाना चाहते हैं.
समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट काट दिया है और रुचि वीरा ने नामांकन कर दिया है. वहीं, रामपुर से अखिलेश की पसंद मौलाना मुहिबुल्ला नदवी हैं, जबकि असीम रजा आजम खान के करीबी हैं. ऐसे में इस बात के की अटकलें लगाई जा रही हैं कि सपा रामपुर लोकसभा सीट से असीम रजा को ही मैदान में उतारेगी.
सर्वे में सपा को झटका
आजम खान ने दखल के बाद दोनों सीट पर ऐसा पेच फंसा है, जिसने न सिर्फ एसटी हसन के समर्थकों को नाराज कर दिया है, बल्कि समाजवादी पार्टी का सियासी गणित बिगाड़ कर रख दिया है. इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने इन सीटों पर एक सर्वे किया है. सर्वे से समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है.
दोनों सीट पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद
सर्वे के मुताबिक मुरादाबाद और रामपुर दोनों सीटों पर कमल खिल सकता है. पिछले चुनाव में मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के एसटी हसन को शानदार जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. हसन ने यह मुकाबला 98,122 मतों के अंतर से अपने नाम कर लिया था.
वहीं, 2019 में रामपुर सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी को हार मिली थी और आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. आजम खान बीजेपी के उम्मीदवार जयाप्रदा को आसानी से हरा दिया था. आजम को चुनाव में 559,177 वोट मिले जबकि जयाप्रदा को 449,180 वोट आए. आजम खान ने 109,997 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: BJP का 'आओ और टिकट पाओ' वाला फॉर्मूला, कैसे करेगा 400 प्लस के टारगेट को पूरा, समझें