Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. वहीं पंजाब की 13 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. पंजाब में इस समय आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है.
राज्य में इंडिया अलायंस में शामिल AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन पाई है. यहां कांग्रेस, AAP, बीजेपी के साथ-साथ अकाली दल भी मैदान में होगी. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी और अकाली दल ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हाालंकि इस बार सभी दल पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.
AAP की बंपर जीत का अनुमान
इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने पंजाब में एक सर्वे किया है. सर्वे में कांग्रेस पार्टी और अकाली दल दोनों को ही बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को यहां दो सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता
सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी को पंजाब में 11 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. सर्वे से सामने आया है कि पिछली बार 8 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार पंजाब में अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी. वहीं, अकाली दल को भी कोई सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान यह दावे करते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी पंजाब में अपनी जीत का दावा करती रही है. इस बीच खबर है कि बीजेपी और अकाली दल एक बार फिर पंजाब में साथ आ सकते हैं.
2019 में कांग्रेस ने मारी बाजी
दोनों ही दलों के बीच किसान आंदोलन के वक्त साल 2020 में अलायंस टूट गया था. ऐसे में अगर दोनों दल साथ आते हैं तो इससे आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, अकाली और बीजेपी को 2-2 सीटें मिली थीं, जबकि AAP महज 1 सीट जीतने में सफल हो पाई थी.