Lok Sabha Election 2024: ऐसा पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य कांग्रेस को वोट देगा. दरअसल मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि वो उन्हें वोट देंगे. वर्षा उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचीं थीं जहां उद्धव ठाकरे ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में गठबंधन है, जिसके तहत कांग्रेस ने इस सीट से अपना कैंडिडेट उतारा है.  


वर्षा गायकवाड़ से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा ' मैं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से वोटर हूं और मैं वर्षा गायकवाड़ को वोट करूंगा. इंडिया अलायंस ये लोकसभा चुनाव जीतेगा. वो मेरी छोटी बहन के जैसी है. हम उसे सांसद के रूप में दिल्ली भेजेंगे. हम तानाशाह की सरकार को हटाने के लिए एकजुट हैं." 


कांग्रेस को बदलनी पड़ी सीट


वर्षा गायकवाड़ मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट के लिए उद्धव ठाकरे और कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे. वर्षा गायकवाड़ पहले साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली थीं लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस सीट को कांग्रेस को देने से इंकार कर दिया. इसके बाद वर्षा ने उद्धव से इस सीट के लिए विनती की थी लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि वो पहले ही इस सीट के लिए अनिल देसाई को टिकट दे चुके हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने वर्षा की सीट को बदल दिया था.


पूनम महाजन मौजूदा सांसद


मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से पिछली दो बार से बीजेपी की ओर से पूनम महाजन सांसद हैं. फिलहाल बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट के लिए किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है. सीएम एकनाथ शिंदे के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये पहला लोकसभा चुनाव है. वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ चली गई थी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: क्या अमेठी से राहुल औऱ रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव, खरगे ने दिया ये जवाब