Fact Check: 'हे प्रभु ये क्या हो गया', अपनी सहयोगी कांग्रेस को वोट न देने की अखिलेश यादव ने की अपील, जानें वायरल वीडियो का सच
Akhilesh Yadav Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोगों से कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए दिख रहे हैं.
![Fact Check: 'हे प्रभु ये क्या हो गया', अपनी सहयोगी कांग्रेस को वोट न देने की अखिलेश यादव ने की अपील, जानें वायरल वीडियो का सच Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Viral Video against congress Saying chalu party Fact Check: 'हे प्रभु ये क्या हो गया', अपनी सहयोगी कांग्रेस को वोट न देने की अखिलेश यादव ने की अपील, जानें वायरल वीडियो का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/2fc3d272c51e96b3b579f0dd726a0bd71713767221320858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों ही दल I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं. सपा के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी एक साथ कई रैली कर चुके हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच टकराव दिखाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोगों से कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए दिख रहे हैं. वह कांग्रेस को चालू पार्टी भी कह रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को हाल-फिलहाल का बता रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
कैसे वायरल हुआ वीडियो?
एक फेसबुक यूजर ने 11 अप्रैल को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें जनता से कांग्रेस को वोट न देने का आग्रह करते हुए, इसे जोड़-तोड़ करने वाली पार्टी कहते हुए सुना जा सकता है. यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है... “हे प्रभु ये क्या हो गया"
View this post on Instagram
पड़ताल से सामने आया सच
हमने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो हमें इस तरह की तीन पोस्ट मिलीं. इसके बाद हमने और पड़ताल की तो हमें इकोनॉमिक टाइम्स के आधिकारिक चैनल की ओर से 5 नवंबर, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो को लेकर कहा गया था कि 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया ब्लॉक के साझेदारों के बीच तनाव की स्थिति थी. तब कांग्रेस और सपा में सहमति नहीं बनी थी. उस समय समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के खिलाफ यह बयान दिया था. अखिलेश यादव ने ये बात मध्य प्रदेश में एक रैली में कही थी.
View this post on Instagram
क्या निकला निष्कर्ष?
सभी फैक्ट्स को देखने के बाद हमें पता चला कि यह वायरल वीडियो मौजूदा समय का नहीं है. यह पुराना वीडियो गठबंधन से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है. कई यूजर्स इसे मौजूदा समय का बता रहे हैं जो सरासर झूठ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)