BJP Ajay Tamta Total Net Worth: उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से लगातार दो बार से जीत दर्ज कर रहे अजय टम्टा तीसरी बार भी यहीं से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने शनिवार (23 मार्च) को यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री का पद संभाल रहे अजय टम्टा स्नातक हैं.


कितनी है चल संपत्ति?


अजय टम्टा ने अपने नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जो एफिडेविट जमा किया है, उसके मुताबिक  2019 की तुलना में 2024 में उनकी चल संपत्ति चार गुना बढ़ी है. 2019 में अजय टम्टा ने नॉमिनेशन के दौरान जमा किए गए अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 6,49,744 रुपये की चल संपत्ति थी, जबकि इस बार दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 26,58,611 रुपये बताई है.


कितनी है अचल संपत्ति?


अजय टम्टा के शपथपत्र की मुताबिक, उनकी अचल संपत्ति पिछले 5 साल में करीब 50 पर्सेंट तक बढ़ी है. यानी ये डबल हुई है. 2019 में अजय टम्टा के पास 37 लाख 37 हजार 375 रुपये की अचल संपत्ति थी. अब यह संपत्ति बढ़कर 75 लाख 40 हजार रुपये की हो गई है


इन पांच साल में डिग्री भी बढ़ी


अजय टम्टा के पास 10 लाख 50 हजार रुपये कैश हैं, जबकि 19 लाख 9 हजार 642 रुपये का एक बैंक लोन भी चल रहा है. इन पांच साल में अजय टम्टा ने सिर्फ संपत्ति में ही तरक्की नही की, बल्कि इन्होंने एजुकेशन में भी तरक्की कामयाबी हासिल की है. अजय टम्टा ने 2019 में जो पर्चा दाखिल किया था, उसमें खुद को 12वीं पास बताया था, जबकि इस बार के नॉमिनेशन फॉर्म में वह स्नातक हो चुके हैं.   


दो कार और लाखों की जूलरी के मालिक


अजय टम्टा के पास मारुती स्विफ्ट डिजायर और टोयोटा जैसी फॉर्च्युनर कार है. इनके पास 7 तोला सोना और 20 ग्राम चांदी है. अजय टम्टा की पत्नी के पास 10 तोला सोना है, जबकि वह 50 ग्राम चांदी भी रखती हैं.


ये भी पढ़ें


Elections 2024: BJP ने विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट, हिमाचल में कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट