Lok Sabha Election 2024 VVIP Seats: लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है. सभी दलों ने अपने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 400 पार का लक्ष्य सामने रखा है, दूसरी तरफ विपक्ष की कोशिश हर हाल में बीजेपी के विजयरथ को रोकने की है. यही वजह कि विपक्ष ने इस बार बीजेपी का मुकाबला करने के लिए इंडिया अलायंस बनाया है.
हर बार की तरह इस बार सभी की नजरें कुछ VVIP सीटों के चुनाव परिणाम पर टिकी रहेंगी. संभावना जताई जा रही है कि 2024 की कुछ VVIP सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. टाइम्स नाउ ईटीजी ने वीवीआईपी सीटों पर एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी बढ़त बनाए हुए. हालांकि, विपक्ष ने यहां से अभी तक उम्मीदवार को घोषणा नहीं की है.
सपा किले में खिलेगा कमल
सर्वे में माफिया मुख्तार अंसारी के गढ़ माने जाने वाले गाजीपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, सपा के किले में आजमगढ़ में बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के जीतने की संभावना है, जबकि गोरखपुर सीट पर भोजुरी सुपर स्टार रवि किशन के जीतने की उम्मीद है.
रामपुर में जीत सकती है बीजेपी
सर्वे में लखीमपुर खीरी सीट पर बीजेपी के अजय मिश्र टेनी आगे नजर आ रहे हैं. गौतमबुद्ध सीट पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद है. यहां से बीजेपी के महेश शर्मा जीत सकते हैं. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी के जीतने की उम्मीद है, वह सपा मोहिबुल्लाह नदवी से आगे निकल रहे हैं. इसी तरह मेरठ में बीजेपी अरुण गोविल सपा की सुनीता शर्मा को हरा सकते हैं.
हेमा मालिनी फिर जीत सकती मथुरा सीट
सर्वे के मुताबिक मैनपुरी से डिंपल यादव जीत सकती हैं. सर्वे में कन्नौज सीट भी बीजेपी की खाते में जाती दिख रही है. यहां से बीजेपी सुब्रत पाठक के जीतने की संभावना है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, मथुरा से हेमा मालिनी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, उन्नाव से साक्षी महाराज के जीतने की उम्मीद है.
तिरुवनंतपुरम में कड़ी टक्कर
केरल की वीवीआईपी सीट, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर आगे हैं. हालांकि, उन्हें बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार की बेगुसराय सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह जीत सकते हैं. इसके अलावा सारण सीट भी बीजेपी के खाते में जाती दिखाई दे रही है. हाजीपुर की सीट एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में जाने की उम्मीद है, यहां से चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह कटिहार सीट पर एनडीए के जीतने की उम्मीद है.
दिल्ली में मनोज तिवारी के जीतने की संभावना
दिल्ली की वीवीआईपी नॉर्थ ईस्ट सीट बीजेपी के मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वाराज और ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा के जीतने की उम्मीद है. सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा से शिवराज सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से रोडमल नागर के जीतने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: अनुच्छेद 370 पर खरगे की फिसली जुबान पर भड़की BJP, पीएम मोदी ने ये दिया ये जवाब