Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, राहुल-राजनाथ समेत दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत, 20 मई को होगी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब पांचवें चरण की तरफ बढ़ चला है. इस चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरणों में अब तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
पांचवें चरण की वोटिंग के साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की एक, महाराष्ट्र और यूपी की 13-13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की 3 और ओडिशा की पांच सीटों पर भी वोटिंग होगी. इन सभी राज्यों में बीजेपी का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से है.
कई दिग्गज हैं मैदान में
पहले चरण में 66.1, दूसरे चरण में 66.7, तीसरे चरण में 65.7 और चौथे चरण में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटों का यह आंकड़ा पिछले आम चुनाव से कम है. पांचवें चरण में लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी, मुंबई उत्तर मध्य से उज्जवल निकम, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, बिहार में सारण सीट से राजीव प्रताप रुढी और रोहिणी आचार्य के भाग्य का फैसला होगा. बिहार की हाजीपुर सीट पर भी 20 को वोटिंग होगी, जहां से चिराग पासवान उम्मीदवार हैं.
महाराष्ट्र में एमवीए और एनडीए में कड़ा मुकाबला
पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान लोगों की नजरें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग से राजनीतिक दलों का भविष्य तय होगा. महाराष्ट्र में दो गठबंधन एनडीए और एमवीए के बीच कड़ा मुकाबला है. उत्तर प्रदेश में भी कई राजनीतिक दिग्गजों के चुनाव क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे.
करोड़पति उम्मीदवार
इस चरण में 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रत्येक उम्मीदवार की औसतन संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये आंकी गई है. सबसे अधिक संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों ने 110 करोड़ से लेकर 212 करोड़ रुपये तक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा, 47 फीसदी उम्मीदवारों ने देनदारियां घोषित की हैं. इनमें से कुछ पर करोड़ों रुपये का भारी कर्ज है.