Lok Sabha Election 2024: 'BJP रच रही साजिश, करा सकती है मेरी हत्या', ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप
Lok Sabha Election 2024: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि BJP मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है, हम सुरक्षित नहीं हैं. हालांकि हम साजिश से भी नहीं डरते.
Lok Sabha Election 2024 News: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी और अभिषेक की हत्या हो सकती है. बीजेपी की ओर से बम फोड़ने की बातें हों रही है. मैं और अभिषेक टारगेट पर हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोग हमारी जान भी ले सकते हैं.
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोमवार को एक बड़ा विस्फोट होगा जो टीएमसी और उसके शीर्ष नेतृत्व को हिला देगा.
समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से की सतर्क रहने की अपील
बालुरघाट लोकसभा सीट के कुमारगंज में रविवार (21 अप्रैल 2024) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने आगे कहा, “BJP मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है, हम सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हम साजिश से भी नहीं डरते हैं. हम सभी से टीएमसी नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह करते हैं.”
सुवेंदु अधिकारी को कह दिया गद्दार
सुवेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें गद्दार कहा जो अपने परिवार और गलत तरीके से अर्जित संपत्ति की रक्षा के लिए भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें बता दूं कि चॉकलेट बम विस्फोट करने की उनकी धमकी को हम अवमानना की दृष्टि से देखते हैं."
डीडी न्यूज के लोगो का रंग भगवा करने की आलोचना
ममता बनर्जी ने डीडी न्यूज के लोगो का रंग लाल से भगवा करने के केंद्र सरकार के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "डीडी का लोगो अचानक भगवा क्यों हो गया? सेना के जवानों के आधिकारिक आवासों को भगवा रंग में क्यों रंगा गया? काशी (वाराणसी) में पुलिस की वर्दी भगवा रंग में क्यों बदल दी गई?" उन्होंने बीजेपी पर तानाशाही शासन चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आती है तो भविष्य में चुनाव नहीं होंगे. विभिन्न समुदायों के धार्मिक अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे."
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट 14 साल की रेप पीड़िता को अबॉर्शन की इजाजत