Lok Sabha Election 2024: आपके यहां कब, किस चरण में होगी वोटिंग, एक क्लिक में जानें चुनाव से जुड़ी जानकारी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. आपके यहां कब वोटिंग होनी है जाने यहां.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं, जबकि दूसरे चरण की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार आम चुनाव सात चरण में पूरे होंगे. 19 अप्रैल से 1 जून के बीच मतदान संपन्न होने हैं, वहीं 4 जून को पता चल जाएगा कि किस पार्टी की सरकार आ रही है. इन 7 चरणों में देश के 543 संसदीय क्षेत्र लोकतंत्र के इस पर्व का गवाह बनेंगे. ऐसे में एक वोटर होने के नाते आपके लिए जानना जरूरी है कि आपके राज्य में कब वोट होने वाले हैं.
2024 का लोकसभा चुनाव सात फेज में होंगे. इसमें पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. दूसरा फेज 26 अप्रैल, तीसरा फेज 7 मई, चौथा फेज 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठां फेज 25 मई और सांतवां और अंतिम फेज के लिए वोट 1 जून को डाल जाएंगे. 20 ऐसे राज्य ऐसे हैं जहां एक ही फेज में चुनाव होने वाले हैं जिसमें राजधानी दिल्ली का भी नाम शामिल है. बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे. कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में 2 चरणों में वोट पड़ेंगे. छत्तीसगढ़, और असम में तीन चरणों में वोटिंग, ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 फेज में चुनाव होंगे.
आपके राज्य में वोटिंग
अरुणाचल प्रदेश: यहां 2 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई .
आंध्र प्रदेश: यहां की 25 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होनी है.
असम: यहां की 14 सीटें पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई को वोटिंग होनी है.
बिहार: यहां की 40 सीटों पर सभी 7 चरणों में वोटिंग होनी है.
छत्तीसगढ़: यहां की 11 सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई को वोटिंग होनी है.
गोवा: यहां की 2 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है.
गुजरात: यहां की 26 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है.
हरियाणा: यहां की 10 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है.
हिमाचल प्रदेश: यहां की 4 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है.
झारखंड: यहां की 14 सीटों के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है.
कर्नाटक: यहां की 28 सीटों के लिए 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होनी है.
केरल: यहां की 20 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
मध्य प्रदेश: यहां की 29 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होनी है.
महाराष्ट्र: यहां की 48 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई और 20 मई को वोटिंग होनी है.
मणिपुर: यहां की 3 सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
मेघालय: यहां की 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई .
मिजोरम: यहां की 1 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
नागालैंड: यहां की 1 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
ओडिशा: यहां की 21 सीटों के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है.
पंजाब यहां की 13 सीटों के लिए वोटिंग 1 जून को होनी है.
राजस्थान: यहां की 25 सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होनी है.
सिक्किम: यहां की 1 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
तामिलनाडु: यहां की 39 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
तेलंगाना: यहां की 17 सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है.
त्रिपुरा: यहां की 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होनी है.
उत्तरप्रदेश: यहां की 80 सीटों के लिए सभी 7 चरणों में वोटिंग होनी है.
उत्तराखंड: यहां की 5 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
पश्चिम बंगाल: यहां की 42 सीटों के लिए सभी सात चारणों में वोटिंग होनी है.
अंडमान एंड निकोबार: यहां की 1 सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
चंडीगढ़: यहां की 1 सीट के लिए वोटिंग 1 जून को होना है.
दादर नगर हवेली: यहां की 2 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है.
जम्मू-कश्मीर: यहां की 5 सीटों के लिए 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई और 20 मई को वोटिंग होनी है.
लद्दाख: यहां की 1 सीटों के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है.
लक्षदीप: यहां की 1 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.
दिल्ली: यहां की 7 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है.
पुडुचेरी: यहां की 1 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई.