Lok Sabha Election: 'सभी को अल्लाह ने बनाया', मोदी-मदरसा और मौलानाओं पर क्या बोले बीजेपी के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार? जानिए
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए इस बार केरल से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. अब्दुल सलाम ने 2011 से 2015 तक कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट भाजपा ने सिर्फ एक मुस्लिम चेहरे को मैदान में उतारा है. पार्टी ने कालीकट विश्वविद्यालय के पूर्व वी-सी अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया है.
साल 2021 में बीजेपी ने मल्लपुरम सीट के उप-चुनाव में एपी अब्दुल्लाकुट्टी को टिकट दिया था. इससे पहले 2016 में तिरूर विधानसभा सीट से सलाम को मैदान में उतारा था. तब सलाम को 10 हजार वोट भी नहीं मिल सके थे.
कौन हैं अब्दुल सलाम?
अब्दुल सलाम केरल के तिरूर के रहने वाले हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार 2018 तक बायोलॉजिकल साइंस में उनके 153 रिसर्च पेपर, 15 रिव्यू आर्टिकल और 13 किताबें पब्लिश हो चुकी थीं. वह 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने 2021 में केरल विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ा था. अब्दुल सलाम ने 2011 से 2015 तक कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य किया.
'मदरसों की पढ़ाई ने लोगों का दिमाग किया खराब'
अब्दुल सलाम का मानना है कि मदरसों में जो पढ़ाया जाता है, उसने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. मां-बाप को जन्नत भेजने से लेकर तमाम दूसरी बातों के जरिए बच्चों के दिमाग में जहर भरा जाता है. इसके चलते कई लोगों ने आतंकवाद का रास्ता चुन लिया है.
सलाम का कहना है कि वह मुसलिम समुदाय को लोगों वह बातें बताना चाहते हैं, जो पवित्र कुरान में लिखा है. हम सभी को अल्लाह ने बनाया है. उसकी इबादत करो. उस पर भरोसा रखो. हज जाओ, रोजा रखो और इस्लाम के सिद्धांत पर चलो. ये सभी चीजें मानवता और सभी लोगों को अपना मानना की सीख देती हैं.
सभी ग्रंथों में मानवता की सीख
सलाम कहते हैं कि स्थानीय मौलानाओं की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि ये काफिर है या वे काफिर है? जब तक आपने इस्लाम स्वीकार नहीं किया था तब तक आप भी काफिर थे. उन्हें काफिर रहने दें. मेरा मंत्र ये है कि अल्लाह कुरान, बाइबिल और भगवद्गीता में विश्वास करिए. सभी धार्मिक ग्रंथों को देखें तो आपको दिखा कि हर जगह मानवता और प्यार सीख दी गई है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बीजेपी का साउथ प्लान! 65 दिनों में 6 राज्य घूमे पीएम मोदी, क्या है 24 का 132 वाला 'चक्रव्यूह'