'राहुल गांधी को कुछ भी पता नहीं, मुझसे पूछे विधायकों के नाम', अदिति सिंह का दावा, जानें कौन हैं ये
Lok Sabha Election: बीजेपी नेता अदिति सिंह ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. हालांकि, वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
Lok Sabha Election 2024: अपनी बेबाकी के लिए राजनीतिक गलियारों में चर्चित रहने वाली अदिति सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने वाली अदिति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता नहीं होता. विधायक बनने के बाद वह जब राहुल गांधी से मिलीं तो उन्होंने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कितने विधायक हैं.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कांग्रेसी नेताओं में गांधी परिवार से ज्यादा अकड़ है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस नेता ने मेरे पूर्व पति से मुझे बदनाम करने के लिए कहा."
कौन हैं अदिति सिंह?
अदिति सिंह रायबरेली सदर से विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति ने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. अदिति ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर की. अदिति को कांग्रेस में लाने में प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई थीं.
अदिति ने किया मोदी सरकार के फैसला का समर्थन
अदिति ने कांग्रेस में आने के समय कहा था कि प्रियंका गांधी बहुत ही सशक्त महिला हैं. मैं उनके गाइडेंस में राजनीति में आना चाहती थी, इसलिए कांग्रेस से चुनावी पारी शुरू की. हालांकि, बाद में उन्होंने केंद्र सरकार के कई फैसलों का खुलकर समर्थन किया.
प्रियंका गांधी को सुनाई खरी-खोटी
अदिति ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इससे जम्मू-कश्मीर के लोग मुख्यधारा में आएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र की ओर से लाए गए कृषि कानूनों की वापस लेने के ऐलान के बाद प्रियंका को सुनाई खरी-खोटी सुनाई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर अदिति सिंह कांग्रेस नेतृत्व पर हमलावर हुईं और कहा पढ़े-लिखे, युवा, अनुभवी और बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, तो इस पर आत्ममंथन करना चाहिए.